ANTIMYATRA-लोकयांत्रिकी विभाग के सेवानिवृत दिलीप तिवारी को मातृशोक,परिवार मे शोक,अंतिमयात्रा आज दोपहर मे,
लोकयांत्रिकी विभाग के सेवानिवृत दिलीप तिवारी को मातृशोक,
नीमच स्व रामप्रसाद जी तिवारी की धर्मपत्नी एवं स्व अनिल जी तिवारी, दिलीप जी तिवारी की माताश्री व अमित, कुशाल ओर चिंटू की दादी जी श्रीमती गीता बाई तिवारी का 90 वर्ष की आयु में आज प्रातः निधन हो गया है जिनकी अंतिम यात्रा दोपहर दो बजे उनके पैतृक निवास शिक्षक कालोनी से निकलेगी ।