NEWS- ओशो महापरिनिर्वाण दिवस पर ध्यान कार्यक्रम, स्वामी सरमद ने बताए तनाव दूर करने के उपाय, बच्चे और बुजुर्ग बने भागीदार, पढ़े खबर
ओशो महापरिनिर्वाण दिवस पर ध्यान कार्यक्रम,
नीमच | ओशो महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर शहर में एक दिवसीय ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वामी सरमद (प्रकाश लालवानी) ने किया, जिन्होंने ओशो के पुणे सहित विभिन्न आश्रमों में रहकर ध्यान की कई विधियों का अभ्यास किया है।

स्वामी सरमद ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव, चिंता और अवसाद से मुक्ति के लिए ध्यान अत्यंत आवश्यक है। यदि व्यक्ति 23 घंटे संसार को देता है तो कम से कम 1 घंटा ध्यान के लिए निकालना चाहिए। जैसे भोजन शरीर को ऊर्जा देता है, वैसे ही ध्यान आत्मा को ऊर्जा प्रदान करता है। ध्यान के प्रकाश से जीवन के कई अंधकार स्वतः दूर हो जाते हैं।

कार्यक्रम की जानकारी शहर के ओशो प्रेमियों कमल नयन भट्ट बाबा (स्वामी अमृत परिमल), महेश शर्मा, स्वामी नरेश वर्धनी, योगेंद्र बागोरा, योगेश शर्मा सहित अन्य साधकों ने दी।
कार्यक्रम में नीमच जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 3 वर्ष से लेकर 80 वर्ष तक के लोगों ने भाग लिया। युवाओं की सहभागिता विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस आयोजन को ध्यान, नृत्य, गीत से मनाया ।
