NEWS: पूर्व से निर्मित आंगनवाड़ी भवनों को भवन विहिन दर्शाकर लिया अनुमोदन, विधायक दिलीपसिंह परिहार के पूछे प्रश्न पर कारण बताओ नोटिस जारी, पढ़े खबर 

पूर्व से निर्मित आंगनवाड़ी भवनों को भवन विहिन दर्शाकर लिया अनुमोदन, विधायक दिलीपसिंह परिहार के पूछे प्रश्न पर कारण बताओ नोटिस जारी, पढ़े खबर 

NEWS: पूर्व से निर्मित आंगनवाड़ी भवनों को भवन विहिन दर्शाकर लिया अनुमोदन, विधायक दिलीपसिंह परिहार के पूछे प्रश्न पर कारण बताओ नोटिस जारी, पढ़े खबर 

नीमच। नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा बजट सत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के माध्यम से पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, द्वारा सदन में जानकारी देते हुए बताया कि, वित्तीय वर्ष 2021-22 में प्रदेश में भवन विहिन संचालित आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन निर्माण के लिये 90.00 करोड़ की लागत से 1993 भवनों का निर्माण हो सकेगा।

जानकारी के अनुसार नीमच जिले को 1.80 करोड़ की लागत के 40 भवनों के निर्माण की सौगात मिली है । जिला स्तर से 27 भवनों की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है।  इन आंगनवाड़ी भवनों के निर्माण से शासन को भवन किराया तो बचेगा ही वहीं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आने वाले बच्चों को खाद्यान्न एवं पोषण आहार की समुचित सुविधाऐं मुहैया हो सकेगी।

विधायक दिलीपसिंह परिहार द्वारा प्रश्न क्रमांक 2960 के उत्तर में महिला बाल विकास विभाग नीमच द्वारा जनप्रतिनिधियों को गलत जानकारी देते हुए ग्राम चेनपुरा डेम और बेलारी में पूर्व में ही भवन निर्मित हो कर आंगनवाड़ी संचालित की जा रही थी, किंतु उक्त ग्रामों को विभाग द्वारा मिथ्या जानकारी देते हुए  भवन विहिन दर्शाया जाकर अनुमोदन लिया गया।  मिथ्या जानकारी देने पर संबंधित अधिकारी को इस संबंध में कारण बताओ सूचना पत्र भी जारी किया गया।