BIG NEWS : सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव,बिगड़े हालात,कई बेहोश,रास्ते भी जाम,पढ़े ये खास खबर

सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव,बिगड़े हालात,कई बेहोश,रास्ते भी जाम,

BIG NEWS : सीहोर में रुद्राक्ष महोत्सव,बिगड़े हालात,कई बेहोश,रास्ते भी जाम,पढ़े ये खास खबर

सीहोर के पास कुबेरेश्वर धाम में रुद्राक्ष महोत्सव शुरू होने से एक दिन पहले ही भारी जुटी भीड़ के अव्यवस्था देखने को मिली। रुद्राक्ष के लिए एक से डेढ़ किलोमीटर लंबी कतार लगी थी। इस कतार में 2 लाख से ज्यादा लोग लगे हुए थे। इस भीड़ को रोकने के लिए बांस और बल्लियों से बने बैरिकेड लगे थे, जो सैलाब बनी इस भीड़ को रोक नहीं पाए। दैनिक भास्कर की टीम की मौजूदगी में कई बार भगदड़ जैसे हालात बने। जब-जब कतार आगे बढ़ी महिलाएं और बुजुर्ग भगदड़ में बाहर हो जाते। शाम 5 बजे तक यहां के प्राथमिक उपचार केंद्रों में बड़ी संख्या में लोग पहुंच चुके थे। ज्यादातर भीड़ में घबराहट, उल्टी और चोट लगने के कारण पहुंचे थे।

हालात ये रहे कि 2 लाख से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रशासन की भी सांस फूल गई। रुद्राक्ष बांटने वाली समिति से कहा कि एक दिन पहले रुद्राक्ष बांटना शुरू किया तब जाकर भीड़ संभाली जा सकती है। रुद्राक्ष का वितरण तय समय से एक दिन पहले शुरू भी हुआ, लेकिन इतनी भीड़ को संभालने के लिए लगाई गई व्यवस्था काफी दिखी नहीं ।

आयोजन समिति का कहना है कि 1500 से ज्यादा पुलिसकर्मी और 10 हजार से ज्यादा वॉलेंटियर्स व्यवस्था में लगे हुए हैं। असल बात तो ये थी कि ज्यादातर पुलिसवाले ट्रैफिक संभालने में ही लगे हुए थे। मंदिर प्रांगण में जहां रुद्राक्ष वितरण केंद्र के लिए कतार थी, वहां भीड़ को कंट्रोल करने और व्यवस्था बनाने के लिए न तो पुलिस नजर आई न ही वालेंटियर्स,


समस्याओं के निवारण वाला रुद्राक्ष बांटने की खबर पंडित प्रदीप मिश्रा ने खूब जोरशोर से प्रचारित की थी। उन्हें सोशल मीडिया नेटवर्क से हर परेशान व्यक्ति को न्योता दिया गया था। यही कारण था देशभर से लोग अपनी समस्या का निवारण वाला रुद्राक्ष मुफ्त में पाने पहुंचे थे। जब मीडिया ने यहां लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि हम यहां रुद्राक्ष के लिए सुबह छह बजे से कतारों में लगे हैं। अगर कतार से हटे तो नंबर चला जाएगा। यहां पीने का पानी तक नहीं मिल रहा है, खाने की बात तो छोड़ दीजिए,कुछ लोगो ने ये भी बताया की क़तर में लगने के छलते चक्कर तक उन्हें आ गए है,भीड़ भाड़ में धक्का मुक्की भी काफी हो रही है,

लंबे समय तक भूखे-प्यासे रहने से कई लोगों को घबराहट हो रही थी। शाम 4 बजे जब पानी का टैंकर पहुंचा तब पानी पीने के लिए लोगों की भीड़ लग गई। इस बीच यहां पानी की बोतलें 40 रुपए में बिकती रहीं। शाम होते-होते आलम ये हो गया कि हाईवे से कुबेरेश्वर धाम की ओर जाने वाले प्रमुख रास्ते को पुलिस ने बंद करवा दिया। सिर्फ पैदल रास्ते से ही लोगों को एंट्री दी गई।