BIG NEWS: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या, मीडिया जगत में आक्रोश, नीमच जिला प्रेस क्लब पहले करेगा शोक सभा, फिर इनके नाम सौंपेगा ज्ञापन, पढ़े खबर

फिर इनके नाम सौंपेगा ज्ञापन, पढ़े खबर

BIG NEWS: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या, मीडिया जगत में आक्रोश, नीमच जिला प्रेस क्लब पहले करेगा शोक सभा, फिर इनके नाम सौंपेगा ज्ञापन, पढ़े खबर

नीमच। नीमच जिला प्रेस क्लब नीमच के तत्वाधान में आज 9 जनवरी गुरुवार को दोपहर 12:15 बजे जिला प्रेस क्लब के सभी सदस्य पत्रकार साथी कलेक्टर कार्यालय परिसर में एकत्र होंगे जहां पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्या शोक सभा आयोजित की जाएगी।

तत्पश्चात मुकेश चंद्राकर हत्याकांड के विरोध के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्याम गुर्जर के नेतृत्व में समस्त पत्रकार साथियों द्वारा जिला कलेक्टर को सौंपा जाएगा। 

घटनाक्रम की जानकारी के अनुसार विगत दिनों बस्तर (छत्तीसगढ़) के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दिल दहला देने वाली हत्या की गई है। पत्रकारों के साथ आए दिन घटनाएं देखने व सुनने को मिल रही है। पत्रकार श्री मुकेश चंद्राकर की हत्या के बाद से समूचे पत्रकार जगत में गहन दुख और आक्रोश व्याप्त है। 

इस घटना को लेकर नीमच जिला प्रेस क्लब आज 9 जनवरी 2025, गुरुवार को कलेक्टर कार्यालय में शोक एवं विरोध सभा का आयोजन कर दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर को न्याय दिलाने एवं समस्त पत्रकारों के हित में उनकी पुख्ता सुरक्षा उपलब्ध करवाने हेतु राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर नीमच को ज्ञापन सौंपा जाएगा। 9 जनवरी गुरुवार दोपहर 12.15 बजे कलेक्टर कार्यालय परिसर नीमच पत्रकारों के हित में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सहभागिता निभाएं।