BREAKING NEWS - लम्बे समय से था वाहनों का जमावड़ा, चल रहे अवैधानिक रूप ट्रांसपोर्ट,तो की रहवासियों ने SP को शिकायत, फिर अमला पहुंचा दशहरा मैदान,चालानी कार्यवाही कर,किये 3 वाहन जप्त, साथ दी ये हिदायत, पढ़े खबर
लम्बे समय से था वाहनों का जमावड़ा
नीमच। शहर के दशहरा मैदान में समय से ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों द्वारा ट्रैकों में माल लोडिंग अनलोडिंग की रहवासियों द्वारा शिकायत की जा रही थी। उक्त शिकायत के तहत यातायात नीमच,RTO,नगर पालिका नीमच ने आज सयुक्त रूप टीम बनाकर दशहरा मैदान पहुंचा। कार्यवाही कर मौके पर खड़े तीन ट्रैकों को जप्त कर उन पर न्यायालयिन चालानी कार्रवाई की, वंहा काफी समय से खड़े ट्रैकों को क्रेन के माध्यम से हटाया जाएगा।
उक्त कार्यवाही के ट्रांसपोर्ट व्यवसाईयों को भी विभाग द्वारा सख्त हीदायत दी गई कि दशहरा मैदान में अवैधानिक रूप से चलाए जा रहे ट्रांसपोर्टिंग के कार्य को बंद कर ट्रैकों का प्रवेश नहीं होने दिया जाए।
मामले में यातायात थाना प्रभारी उर्मिला चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के दशहरा मैदान में ट्रांसपोर्ट व्यसाइयो द्वारा माल अनलोडिंग और लोडिंग का कार्य किया जाता हे ,जिसकी शिकायत क्षेत्र वासियों द्वारा एसपी और कलेक्टर कार्यालय में की गई थी उक्त शिकायत निवारण को लेकर एसपी के निर्देश पर आज कार्रवाई करते हुए तीन ट्रैकों को जप्त किया।
और न्यायालीन चालानी कार्रवाई की जा रही है। इसके अतिरिक्त वहां लंबे समय से खड़े ट्रैकों को भी हटाने की हिदायत दी गई है। इनकी वजह से दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ रही है दशहरा मैदान में दिनभर भारी वाहनों का जमावड़ा रहता है