NEWS-जीरन महाविद्यालय के छात्र निखिल कुमावत पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के राष्ट्रीय शिविर के लिए चयनित, पढ़े खबर
जीरन महाविद्यालय के छात्र निखिल कुमावत
जीरन -शासकीय महाविद्यालय जीरन से प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में महाविद्यालय चयन समिति द्वारा पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के लिए प्रतिभागियों का चयन किया गया जिसमे जिला स्तर पर आयोजित होने वाली परेड हेतु निखिल कुमावत को चयनित किया गया था। इसके उपरांत शासकीय आर.वी. महाविद्यालय मनासा में अयोजित जिला स्तरीय चयन समिति के समक्ष जिला स्तर पर 5 प्रतिभागियों का चयन संभाग स्तर पर आयोजित होने वाली परेड हेतु नीमच जिले से किया गया था।
जिसमे जीरन महाविद्यालय से सहभागिता सुनिश्चित करने वाले बी.ए. तृतीय वर्ष के छात्र निखिल कुमावत को भी दल में चुना गया था। जिला स्तर पर चयन उपरांत यह दल नीमच जिले का नेतृत्व करते हुए विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा दिनांक 10 अक्टूबर को उज्जैन में आयोजित की गई चयन प्रक्रिया में सम्पूर्ण मापदंडों अनुसार निखिल कुमावत का ड्रिल परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दक्षता के कारण विश्वविद्यालय स्तर पर विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के प्रथम तीन सदस्यीय दल में राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड हेतु राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम समन्वयक विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के आदेशानुसार चयन हुआ है।
अब जीरन महाविद्यालय के छात्र निखिल कुमावत पटना (बिहार) में होने वाले पूर्व गणतंत्र दिवस परेड के राष्ट्रीय शिविर में प्रतिभागता कर नीचम जिले का नाम गौरवान्वित करेंगे| उक्तपर महाविद्यालय रा.से.यो. प्रभारी डॉ रजनीश मिश्रा, दीपक पाटीदार ने हर्ष व्यक्त करते हुऐ राज्य में चयनित होने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की। जानकारी मीडिया प्रभारी रणजीत सिंह चन्द्रावत ने प्रदान की।