NEWS: हरवार मे शान से लहराया तिरंगा,मुख्य मार्ग से निकली प्रभात फेरी, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, पढ़े खबर

NEWS: हरवार मे शान से लहराया तिरंगा,मुख्य मार्ग से निकली प्रभात फेरी, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, पढ़े खबर

NEWS: हरवार मे शान से लहराया तिरंगा,मुख्य मार्ग से निकली प्रभात फेरी, हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम, पढ़े खबर

हरवार। स्वाधीनता दिवस की 75 वी वर्षगांठ हर्षोल्लास पूर्वक मनाई गई। अमृत महोत्सव के तहत पूरे गांव में घर-घर झंडा लहराया। वही 15 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व राष्ट्रभक्ति के साथ मना ग्राम हरवार में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती मंजू बाई नरेंद्र सिंह जाट ने ग्राम पंचायत कार्यालय पर ध्वजारोहण किया।

आयुर्वेदिक औषधालय भवन पर संस्था प्रभारी आजाद मंसूरी ने तिरंगा फहराया, उप स्वास्थ्य केंद्र  पर प्रभारी जगदीश राठौड़ ने राष्ट्रध्वज फहराया, हाई स्कूल पर प्रभारी प्राचार्य राजेश टेलर ने ध्वज फहराया। गांव के मुख्य मार्गो से स्कूली छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी निकली भारत माता की जय जयकारों व राष्ट्रभक्ति के तरानो से गांव की गलियां गूंज उठी।


वही मुख्य समारोह माध्यमिक विद्यालय प्रांगण पर हुआ जहां मुख्य अतिथि सरपंच श्रीमती मंजू बाई जाट,जनपद सदस्य मोहन सिंह जाट व मंच पर विराजित अतिथियों ने सरस्वती  पूजन कर दीप प्रज्जवलित किया। प्रधान अध्यापक शांतिलाल भामावत ने ध्वजारोहण किया । स्कूली छात्र छात्राओं ने आकर्षक व्यापम प्रदर्शन किया। व्यापम प्रदर्शन का संचालन शिक्षक मदन लाल गायरी ने किया सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शानदार प्रस्तुतीकरण हुआ। श्रेष्ठ प्रस्तुतियों पर नगद पुरस्कार प्रदान किए गए।


इस मौके पर शासकीय, अशासकीय विद्यालय के छात्र, छात्राएं,शिक्षक,शिक्षिकाएं, आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ता पंचायत कर्मचारी सहित ग्रामीण जन महिला पुरुष बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन गजेंद्र भाटी द्वारा किया गया प्रति वर्ष अनुसार समस्त स्कूली बच्चों को समाजसेवी रामप्रताप जाट (उपसरपंच) परिवार द्वारा स्नेह भोज करवाया गया।