NEWS : पिपलियामंडी नगर परिषद की अहम् बैठक,विकास कार्यो पर हुई चर्चा,फिर इन पर लगी मुहर,पढ़े ये खबर

पिपलियामंडी नगर परिषद की अहम् बैठक,विकास कार्यो पर हुई चर्चा

NEWS : पिपलियामंडी नगर परिषद की अहम् बैठक,विकास कार्यो पर हुई चर्चा,फिर इन पर लगी मुहर,पढ़े ये खबर

पिपलीययमंडी / नगर परिषद में दिनांक 06/03/2024 को परिषद की  साधारण बैठक आयोजित की गई। इसी उपलक्ष्य में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया द्वारा सभी पार्षदों का स्वागत किया गया उसके उपरांत मिटिंग में रखे गए समस्त 09 प्रकरणों पर चर्चा कर सर्वानुमति से इन सभी प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गयी ी
स्वीकृत हुए प्रस्ताव निम्नानुसार है .........। 
1. वर्ष 2024-25 के लिए आए हुए पत्रक बजट का अवलोकन कर सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया | 
2. बाजार बैठक की प्रचलित दरों में वृद्धि कर ₹6  के स्थान पर ₹10,  ₹12  के स्थान पर ₹15  व ₹24  के स्थान पर ₹30 किए गए  | 
3. डाक बंगले की दुकानों के व्यवस्थापन प्रकरण में नियम एवं गाइडलाइन अनुसार दुकान निर्माण की लागत मैं शासन अनुदान एवं जमा डिपॉजिट कम कर शेष अंतर की राशि वसूल की जाना है प्रस्ताव सर्वानुमति से पास | 


4. संपत्ति कर समेकित कर की दरो को यथावत रखा गया प्रस्ताव सर्वानुमति से स्वीकृत | 
5. उपभोक्ता कर जल कर दरे यथावत रहेगी प्रस्ताव सर्वानुमति से स्वीकृत | 
6. विभिन्न प्रकार के जारी प्रमाण पत्र एवं आवेदन शुल्क की दरों में वृद्धि की गई प्रस्ताव सर्वानुमति से स्वीकृत | 
7. नामांतरण शुल्क विज्ञप्ति प्रकाशन शुल्क विलम्ब शुल्क विकास शुल्क की दरों में वृद्धि की गई प्रस्ताव सर्वानुमति से स्वीकृत | 
8. प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत और प्रारंभ आवासों को अंतिम सूचना पत्र दिए जाने हेतु तीन दिवस का समय दिया जाए प्रस्ताव सर्वानुमति से स्वीकृत | 9.  नामांतरण हेतु प्राप्त सभी आवेदनों को सर्वानुमति से स्वीकृत किया गया | 

इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, सभापति कमल गुर्जर , ललित कसेरा,श्रवण चौहान,श्रीमती वंदना कमल तिवारी , श्रीमती संगीता संजय धनोतिया, व पार्षद श्रीमती संतोष गोवर्धननाथ योगी , बलराम सोलंकी,श्रीमती विष्णुबाला कन्हैयालाल कराड़ा, श्रीमती चेतना मुकेश पोरवाल, श्रीमती धापूबाई अशोक कोहली, सरफराज मेव,बाबूभाई मंसूरी, सांसद प्रतिनिधि दिलीप  गोयल व मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोद जैन ,उपयंत्री राजेश उपाध्याय,लेखापाल चंद्रप्रकाश अग्रवाल, महावीर जैन, सुनिल साहु व निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे I बैठक समाप्ति के समय राष्ट्रगीत जन गण मन का गायन किया गया एवं प्रधानमंत्री सवनिधि योजना अंतर्गत लाइव प्रसारण कराया गया है,