BIG NEWS : चीताखेडा में विधिक साक्षरता शिविर, JMC श्री मति पुष्पा तिलगाम भी मौजूद,दिया ये बड़ा सन्देश,जो आएगा बड़ा काम,पढ़े ये खबर

चीताखेडा में विधिक साक्षरता शिविर,

BIG NEWS : चीताखेडा में विधिक साक्षरता शिविर, JMC श्री मति पुष्पा तिलगाम भी मौजूद,दिया ये बड़ा सन्देश,जो आएगा बड़ा काम,पढ़े ये खबर

जीरन / शुक्रवार को चिताखेड़ा राजीव गांधी सेवा केन्द्र पर (पंचायत भवन)पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात सरपंच मंजू जैन द्वारा आगन्तु अतिथियों का स्वागत किया गया ।इस मौके पर उपस्थित (jmc ) प्रथम श्रेणी न्यायाधीश श्री मति पुष्पा तिलगाम ,जिला विधिक सहायता अधिकारी हर्षित बिसेन ने शिविर में आए लोगों को विधिक जानकारी दी। इस मौके पर चौकी प्रभारी सुरेश कुमार सोनी, अजीज खान पठान मौजूद रहे। 

शिविर के दौरान न्यायाधीश  श्रीमति पुष्पा तिलगाम ने विधिक जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी मामले में मध्यस्थता होना जरूरी है। ऐसा करके कई मामले निपटाए जा सकते हैं। आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति को कानून की सहायता लेने हेतु विधिवत पैरा लीगल वालंटियर के माध्यम से   सहायता ले सकते हैं साथ ही पीड़ित , प्रतिकर योजना भी लीगल एड माध्यम से लाभ ले सकते हैं तहसील स्तर पर भी विधि सहायता हेतु केंद्र खोलें गए हैं जहां पीड़ित व्यक्ति कानून की जानकारी लेकर सहायता प्राप्त कर सकता है यही कारण है कि न्यायालय में लोगों का विश्वास है। कानून को जानना इसलिए आवश्यक है, ताकि हम स्वयं और दूसरों की मदद कर सकें। किसी भी प्रकार की समस्या, अपराधों से निदान पाने के लिए कानून से संबंधित जानकारी रखना आवश्यक होता है. अपने अधिकारों और कानून की जानकारी रखते हैं तब समस्याओं का निराकरण करना आसान हो जाता है। वहीं पुलिस थानों में मामले पहुंचने की अपेक्षा उनको पंचायत स्तर पर निपटाना चाहिए। 

इस दौरान न्यायाधीश ने कई मुद्दों पर लोगों को विधिक जानकारी दी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती मंजू मनसुख जैन, पंचायत सचिव अशोक जैन ,सहायक सचिव विमलेश शर्मा ,पटवारी बहादुर से डाबी मुख्य रूप से उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रजनीश शर्मा द्वारा किया गया अंत में आभार सरपंच मंजू जैन द्वारा माना गया ।