APRADH: घर से निकला फोटो कॉपी कराने, दुकान के बाहर से बाइक हुई चोरी, शिकायत पर सिंगोली पुलिस का एक्शन, जोगणिया माता से पकड़ाया सुली मगरा का बाबू, पढ़े खबर
घर से निकला फोटो कॉपी कराने, दुकान के बाहर से बाइक हुई चोरी, शिकायत पर सिंगोली पुलिस का एक्शन, जोगणिया माता से पकड़ाया सुली मगरा का बाबू, पढ़े खबर
नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा वाहन चोरों के खिलाफ छेड़े गये अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं जावद एसडीओपी रामतिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपनी कार्यवाही के दौरान एक बदमाश को चोरी की बाईक के साथ पकडऩे में सफलता हासिल की।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 09.05.2022 को फरियादी शंम्भुलाल पिता मनोहरलाल बंजारा 22 साल निवासी ग्राम ताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि दिनांक 06.05.2022 को मैं ग्राम ताल से सिंगोली में फोटोकॉपी करवाने आया था। जहां मैंने अपनी मोटर साईकल प्रेमचंद्र जैन दुकान के सामने पुराना बस स्टेण्ड सिंगोली पर खड़ी कर फोटोकॉपी करवाने लगा। बाद जब फोटोकॉपी करवाकर दुकान के बाहर आया तो मेरी मोटरसाईकल दुकान के बाहर नहीं थी। कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी मोटरसाईकल चुराकर ले गया।
पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 72/22 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तत्पश्चात दिनांक 10.05.2022 को जोगणिया माता मंदिर राजस्थान में दबिश देकर बाबूलाल उर्फ बाबू पिता मदनलाल मेहर जाति बलाई उम्र 24 साल निवासी सुली मगरा थाना बेगूॅ जिला चित्तौड़गढ़ राजस्थान को गिरप्तार कर उसके कब्जे से चुराई गई बाइक हीरो एचएफ डीलक्स क्रमांक आरजे 51 एसजी 6022 को जप्त किया।
जिसके बाद आरोपी जावद न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमाण्ड लिया गया। जिससे आगे की पूछताछ की जा रही है। उक्त कार्यवाही सउनि. शिवराज सिंह खिंची, प्रआ. सुरेश कटारिया आर. देवीराम गुर्जर, रामपंगत सिंह के द्वारा की गई।