JAY HIND: नक्सली हमले में शहीद हुए लाल माटी के वीर अजय, आज शाम नीमच पहुंचेगा पार्थिव शरीर, पढ़े खबर

नक्सली हमले में शहीद हुए लाल माटी के वीर अजय, आज शाम नीमच पहुंचेगा पार्थिव शरीर, पढ़े खबर

JAY HIND: नक्सली हमले में शहीद हुए लाल माटी के वीर अजय, आज शाम नीमच पहुंचेगा पार्थिव शरीर, पढ़े खबर

(रिपोर्ट- महेन्द्र अहीर)

नीमच। लाल माटी के एक और वीर सपूत के शहीद होने की दुखद खबर मिल रही है। नक्सलियों से लौहा लेते हुए वह शहीद हो गए है। जिसके बाद आज शाम शहीद अजय चौहान की पार्थिव देह नीमच पहुंचेगी। 

मिली जानकारी के अनुसार नीमच शहर के उप नगर बघाना के पठारी मोहल्ले के समीप निवासी अजय सिंह चौहान साल 2004 से सीआरपीएफ में पदस्थ थे। इस दौरान लंबे समय से वह नीमच में ही रहकर अपनी डयूटी कर रहे थे, लेकिन बीती 24 फरवरी को उनका ट्रांसफर श्रीनगर में हुआ। जहां शुक्रवार की सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच नक्सलियों द्वारा चलाई गई गोली उन्हें लगी। इस दौरान वह देश के लिए शहीद हो गए, और उनका निधन हो गया। 

शुरुआत में शहीद अजय सिंह चौहान के पार्थिव शरीर को शुक्रवार की शाम करीब 4 से 5 बजे तक नीमच पहुंचने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन फिर बाद में जानकारी में सामने आया कि शहीद अजय के पार्थिव देह को पहले श्रीनगर से उदयपुर, फिर उदयपुर से पहले नीमच सीआरपीएफ लाया जाएगा। जहां से शनिवार की सुबह शव परिजनों तक पहुंचेगा। जैसे ही वीर जवान अजय सिंह चौहान के निधन की खबर नीमच शहर में लगी, तो क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।