BIG BREAKING: बाइक पर कर रहा था काले सोने की तस्करी, झोपड़ियां हनुमान मंदिर के पास कंजार्डा पुलिस से हुआ सामना, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

बाइक पर कर रहा था काले सोने की तस्करी, झोपड़ियां हनुमान मंदिर के पास कंजार्डा पुलिस से हुआ सामना, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

BIG BREAKING: बाइक पर कर रहा था काले सोने की तस्करी, झोपड़ियां हनुमान मंदिर के पास कंजार्डा पुलिस से हुआ सामना, एक आरोपी चढ़ा हत्थे, पढ़े खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सुरज कुमार वर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदरसिह कनेश एवं मनासा एसडीओपी संजीव मुले के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी मनासा कन्हैयालाल दांगी के नेतृत्व में पुलिस चोकी कंजार्डा प्रभारी हर्षिता सांवरिया की टीम ने अवैध प्रदार्थ अफीम के साथ एक बाइक सवार को पकड़ने में सफलता हासिल की।

जानकारी के अनुसार एक सूचना पर पुलिस टीम ने गांव झोपडीया के पास हनुमान मंदिर के सामने घेराबंदी की। इसी बीच बाइक क्रमांक आरजे 17 एसएफ 3357 सवार एक व्यक्ति आता दिखाई दिया। जिसे रोक तलाशी लेने पर उसके कब्जे में रखी  06 किलो 500 ग्राम अवेध मादक पदार्थ अफीम जप्त की गई। 

वहीं पूछताछ में उक्त व्यक्ति ने अपना नाम मानसिंह पिता करण सिंह सोंधियाँ राजपुत उम्र 48 साल निवासी टगर मोहल्ला भवानी मण्डी राजस्थान का होना बताया। वहीं आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया। अब पुलिस इससे उक्त माल के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।

उक्त कार्यवाही चोकी प्रभारी कंजार्डा उनि. हर्षिता सांवरिया के साथ कि एसएएफ प्रआर. तरूण सिंह, आरक्षक नवीनसिंह हाडा, मुकेश मचार, अशोक चंद्रावत एवं सेनिक घनश्याम राठोड के द्वारा की गई।