BIG NEWS : प्रदेश के मुखिया मोहन यादव पहुंचे नीमच,मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल,रुके मात्र 20 मिनट पर दे गए एक नई सौगात,पढ़े खबर में क्या कुछ बोले CM

प्रदेश के मुखिया मोहन यादव पहुंचे नीमच,मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल,रुके मात्र 20 मिनट पर दे गए एक नई सौगात,

BIG NEWS : प्रदेश के मुखिया मोहन यादव पहुंचे नीमच,मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण कार्यक्रम में हुए शामिल,रुके मात्र 20 मिनट पर दे गए एक नई सौगात,पढ़े खबर में क्या कुछ बोले CM

रिपोर्ट/ अभिषेक शर्मा/पवन राव शिंदे 

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीमच में नवनिर्मित वीरेन्द्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज का आज वर्चुअल लोकार्पण करने जा रहे है इस कार्यक्रम में अतिथि बतौर प्रदेश के मुखिया डॉ मोहन यादव आज यहाँ पहुंचे और पहले मेडिकल कॉलेज का निरिक्षण किया और फिर वे कार्यक्रम में पहुंचे जहा जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया,और फिर वे सीधे लोकार्पण में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करने जा पहुंचे,

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा की ये मेडिकल कॉलेज पुरे देश और दुनिया में अपना नाम कमायेगा ,वही इस अवसर पर नीमच से झालावाड़ फोरलेन की भी घोषणा वे मंच से कर गए,उन्होंने कहा की रामपुरा से भी सम्बन्ध रहा है मेरा और मांग की गई है मनासा रामपुरा होते हुए झालावाड़ फोरलेन की तो में इसकी घोषणा करता हु इसके माध्यम से नया विकास का रास्ता खुलेगा,इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी को धनतेरस के साथ ही दीपावली और गोवर्धनपूजा की भी बधाई व् शुभकामनाये दी,

वे मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के कार्यक्रम में मात्र 20 मिनट करीब रुके और वे सीधे मंदसौर मेडिकल कॉलेज के लोकार्पण के लिए निकल पड़े,उनके साथ प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा,राजेंद्र शुक्ल और सांसद सुधीर गुप्ता,विधायक दिलीप सिंह परिहार ,ओमप्रकाश सखलेचा,माधव मारु,जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान के साथ ही नगर पालिका की अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा और भाजपा जिलाध्यक्ष  पवन पाटीदार सहित कई जनप्रतिनिधि और नेतागण मौजूद रहे,