BIG NEWS : सभापति पुरोहित ने की NGO व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कार्यों की समीक्षा, बोले- स्वच्छता सर्वेक्षण सफाई व्‍यवस्‍था की महत्‍वपूर्ण कड़ी, पढ़े खबर

सभापति पुरोहित ने की NGO व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कार्यों की समीक्षा

BIG NEWS : सभापति पुरोहित ने की NGO व स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के कार्यों की समीक्षा, बोले- स्वच्छता सर्वेक्षण सफाई व्‍यवस्‍था की महत्‍वपूर्ण कड़ी, पढ़े खबर

नीमच। स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण शहर की सफाई व्‍यवस्‍था की महत्‍वपूर्ण कड़ी है। स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण में नीमच शहर को प्राप्‍त होने वाला स्‍थान हमारे द्वारा स्‍वच्‍छता के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सफलता तय करेगा। उपरोक्‍त बात नगर पालिका परिषद के स्‍वास्‍थ्‍य सभापति धर्मेश पुरोहित ने नगर पालिका अध्‍यक्ष स्‍वाति-गौरव चौपड़ा व मुख्‍य नपाधिकारी महेंद्र वशिष्‍ठ के मार्गदर्शन में स्‍वच्‍छता सर्वेक्षण हेतु नियुक्‍त एनजीओ व नगर पालिका के स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा के लिए आयोजित बैठक में कही। 

पुरोहित ने कहा कि, शहर में स्‍वच्‍छता जागरूकता कार्यक्रम के साथ ही गंदगी फैलाने वाले संस्‍थानों व अन्‍य नागरिकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही निरंतर जारी रहे। पुरोहित ने कहा कि, प्रत्‍येक 10 दिन में स्‍वच्‍छता कार्यों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित करने का उद्देश्‍य यहीं है कि, स्‍वच्‍छता में हमारी क्‍या स्थिति है और इसमें आने वाली परेशानियों को दूर करना हमारा उद्देश्‍य है। 

बैठक में पुरोहित ने ट्रेचिंग ग्राउण्‍ड प्रभारी को निर्देश दिए कि ट्रेचिंग ग्राउण्‍ड की व्‍यवस्‍था सुधारें और परेशानी है, तो अवगत कराएं ताकि निराकरण कराया जा सके। साथ ही पुरोहित ने ट्रेचिंग ग्राउण्‍ड पर खराब हुई मशीन को दुरूस्‍त करवाने के भी निर्देश दिए। पुरोहित ने रात्रिकालीन सफाई अभियान निरंतर जारी रखने और पुलियाओं के ऊपर जाली लगाने व स्‍वच्‍छता संबंधी स्‍लोगन के साथ ही सौंदर्यीकरण संबंधी निर्देश दिए। स्‍वास्‍थ्‍य सभापति ने 10 दिवस में किए गए स्‍वच्‍छता संबंधी कार्यों की बिंदुवार जानकारी प्राप्‍त कर आवश्‍यक निर्देश दिए।

बैठक में प्रभारी स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी दिनेश टांक, स्‍वच्‍छता निरीक्षक भारतसिंह भारद्वाज, भेरूलाल अहीर, अविनाश घेंघट, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के शुभम उपाध्‍याय, सुनील सेन व एनजीओ संस्‍था प्रयाम शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्‍याण समिति की टीम के सदस्‍य भी मौजूद थे।