BIG NEWS : नीमच में चोरों ने फिर बनाया मंदिर को निशाना, अब श्री पंचमुखी बालाजी की दान पेटी की साफ,हजारों की राशि ले उड़े बदमाश, पढ़े ये खबर

नीमच में चोरों ने फिर बनाया मंदिर को निशाना, अब श्री पंचमुखी बालाजी की दान पेटी की साफ

BIG NEWS : नीमच में चोरों ने फिर बनाया मंदिर को निशाना, अब श्री पंचमुखी बालाजी की दान पेटी की साफ,हजारों की राशि ले उड़े बदमाश, पढ़े ये खबर

नीमच / जिले में लगातार चोर मंदिरो को अपना निशाना बनाने में लगे हुए हैँ पूर्व में चोरी के मामले देखने को मिले ही हैँ वही बीती रात मुख्यालय के समीप के ही गांव कानाखेड़ा के बालाजी मंदिर पर भीं चोरों ने धावा बोल दिया,

मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय से महज 10 किलोमीटर दूर स्थित गांव कानाखेड़ा में श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ करते हुए वहां के भंडार को तोड़ उसमें रखी दान राशि ले उड़े, ये राशि करीब 50 हजार बताई जा रही हैँ,

बीती रात चोरों ने आधी रात में श्री पंचमुखी बालाजी मंदिर की दान पेटी को तोड़ते हुए वहां से फरार हो गए, जब सुबह सवेरे मंदिर के पुजारी वहां पहुचे तो मोके पर देखा तो भंडार के ताले टूटे हुए थे ओर राशि गायब थी, उसके बाद पुलिस को भीं सुचना दी गई,