NEWS- मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप ने बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन, डीजे कोचिंग सेंटर मे हुआ कार्यक्रम,संगीत साधकों को मिला आशीर्वाद, पढ़े खबर

मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप ने बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन,

NEWS- मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप ने बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन, डीजे कोचिंग सेंटर मे हुआ कार्यक्रम,संगीत साधकों को मिला आशीर्वाद, पढ़े खबर

नीमच। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर नीमच जिले की उभरती संगीत संस्था मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप द्वारा 23 जनवरी को डीजे कोचिंग सेंटर पर सरस्वती पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गुरु वचन जी नरवले, श्रीपाल जी मानव एवं राजेंद्र जी शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप एडमिन खजानसिंह पवार एवं समूह के सभी सदस्यों द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ की गई। इसके पश्चात मां सरस्वती को पीले रंग की मिठाई का भोग अर्पित किया गया और आरती “करुणामई वरदायिनी, मां सरस्वती उमा सरस्वती” का सामूहिक स्तुति पाठ किया गया।

इस अवसर पर समूह के सदस्यों ने अतिथियों का स्वागत कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। मुख्य अतिथियों ने मां सरस्वती का गुणगान करते हुए संगीत साधकों को निरंतर साधना और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

ग्रुप एडमिन खजानसिंह पवार ने बताया कि मुसाफिर म्यूजिकल ग्रुप पिछले पांच वर्षों से नॉन-प्रोफेशनल कलाकारों को मंच प्रदान कर रहा है। समूह द्वारा आयोजित संगीत संध्याओं के माध्यम से जिले के कई नवोदित कलाकारों की प्रतिभा को पहचान मिली है। वर्तमान में यह ग्रुप नीमच जिले में अपनी एक अलग पहचान बना चुका है और शहर की कई प्रमुख हस्तियों का सहयोग भी इसे प्राप्त हो रहा है।

अंत में ग्रुप एडमिन द्वारा बसंत पंचमी के पावन अवसर पर जिलेवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।