OMG! नीमच सहित अंचल के शिवालयों में अनूठा चमत्कार, भगवान शिव और नन्दी के मुहं लगाते ही गायब हो रहा दूघ-पानी, लगा भक्तों का ताता, खबर के साथ देखें तस्वीरें
नीमच सहित अंचल के शिवालयों में अनूठा चमत्कार, भगवान शिव और नन्दी के मुहं लगाते ही गायब हो रहा दूघ-पानी, लगा भक्तों का ताता, खबर के साथ देखें तस्वीरें
नीमच। भगवान शिवर और नन्दी दूध पी रहे है। नीमच शहर के साथ प्रदेश और देश में इस तरह का नजारा देखने को मिल रहा है। इस चमत्कार का पता चलने पर शहर के अलग-अलग मंदिरों में भक्तों का ताता देखने को मिल रहा है। नीमच शहरी क्षेत्र के कई मंदिरों से इस तरह की तस्वीरे भी सामने आई है।
जानकारी के अनुसार दिनांक- 5 मार्च शनिवार को नीमच शहर के शिव मंदिरों में एक अलग और हैरतंगेज चमत्कार देखने को मिला। मंदिरों में मौजूद भगवान शिव और उनके नन्दी दूध और पानी पी रहे है। जैसे ही कोई भगवान शिव और नन्दी के मुख पर पानी और दूध से भरी चम्मच को लगातार है, तो कभी पलक झपकते, तो कभी आहिस्ता से शिव और नन्दी पानी और दूध पीते है।
धीरे-धीरे शिव और नन्दी के दूध-पानी पीने की चर्चा बाजार में चली, तो शहर के कई शिवलयों का भक्तों का ताता देखने को मिला। जब हिन्दी खबरवाला की टीम ने इस चमत्कार की पड़ताल की, तो शिव और नन्दी के दूध पीने का नजारा कैमरे में भी कैद हुआ। वर्तमान में नीमच सिटी, बघाना और छावनी के ज्ञानेश्वर मंदिर, सिध्देश्वर महादेव मंदिर, बगीचा नंबर- 10 में मौजूद शिव मंदिर सहित शहर के अन्य क्षेत्रों में मौजूद शिवालयों पर भी यह नजारा लगातार देखने को मिल रहा है।
रामपुरा- रिपोर्टर रुपेश सारू के अनुसार, नगर के धानमंडी मोहल्ले में स्थित महादेव मंदिर में एक भक्त द्वारा भगवान शिव को चम्मच से जल पिलाया जा रहा था, तो शिवलिंग से जल पीते नजर आये। उसके बाद लगातार भक्तों द्वारा शिवलिंग और नन्दी को जल पिलाया जा रहा है। रहवासी इसे चमत्कार मान रहे है। सोशल मीडिया पर वीडियों वायरल होने के बाद मन्दिर पर भारी भीड़ उमड़ गई।
नीमच के इंदिरा नगर का शिव मंदिर-