BIG NEWS : नीमच मेडिकल कॉलेज में सफल लेजर सर्जरीयां,मिलेगा मरीजों को अब सीधा लाभ,डीन डॉ घनघोरिया ने नेतृत्व में कार्यशाला भी आयोजित,30 डिलीगेट्स ने ऑपरेशन की सीखी बारीकीया,पढ़े ये खबर
नीमच मेडिकल कॉलेज में सफल लेजर सर्जरीयां,मिलेगा मरीजों को अब सीधा लाभ,डीन डॉ घनघोरिया ने नेतृत्व में कार्यशाला भी आयोजित
नीमच / विरेंद्र कुमार सखलेचा मेडिकल कॉलेज से संबंध जिला अस्पताल नीमच मैं नीमच की जनता जो कि गुदा रोग जैसे पाइल्स, फुस्तुला (भगन्दर ), फिशर एवम पिलोनीडल साइनस जैसे रोगो से पीड़ित है ,उनके लिए लेजर पद्धति (बिना दर्द और बिना चीरफाड़ ) द्वारा उपचार हेतु निशुल्क वर्कशॉप आयोजित की गई है ,
मेडिकल कॉलेज से संबंधित जिला अस्पताल में गुदा रोग की अत्याधुनिक तकनीक से उपचार से संबंधित वर्कशॉप आयोजित की गई इसमें गुदा रोग जैसे फिस्टुला, पाइल्स, फिशर, पिलोनाइडल साइनस के उपचार हेतु "अत्याधुनिक लेज़र मशीन" से 6 ऑपरेशन डीन डॉ अरविंद घनघोरिया ( सर्जन ) द्वारा किए गए ,सर्जरी विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ बृजेंद्र स्वरूप ने बताया कि सभी ऑपरेशन डा अरविन्द घनघोरिया डीन द्वारा किये गए , ज्ञात रहे कि डा घनघोरिया लेज़र पद्द्ति के सुविख्यात सर्जन है,
मंगलवार को समय प्रात 9 से 3 बजे तक आयोजित की गई ,लेजर पद्धति से ऑपरेशन निशुल्क किए गए इसमें मुख्य रूप से डीन डॉ अरविंद घनघोरिया, डॉ महेंद्र पाटिल ( सिविल सर्जन)डॉ ब्रजेंद्र स्वरूप डॉ कुणाल चौहान , डॉ आदित्य बेरड़ , डॉ पुनीत आचार्य, डॉ जलज जैन , डॉ रेनू वाघमारे , डॉ निशांत गुप्ता एवम अन्य डॉक्टर्स एवम नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे ये जानकारी मेडिकल कॉलेज के डॉ निशांत गुप्ता ने दी,