BIG NEWS : मप्र में कई जिलों में लू का अलर्ट,तो कुछ में मानसून की जल्द दस्तक,रतलाम नीमच मंदसौर की भी जानकारी आई सामने,मौसम विभाग ने चेताया,पढ़े खबर
मप्र में कई जिलों में लू का अलर्ट,तो कुछ में मानसून की जल्द दस्तक,रतलाम नीमच मंदसौर की भी जानकारी आई सामने,मौसम विभाग ने चेताया
भोपाल, (एजेंसी)। दो जून को नौतपे की समाप्ति हो चुकी है और इसी के साथ प्री मानसून गतिविधियों के चलते मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। एमपी मौसम विभाग ने आज शुक्रवार 3 जून 2022 को कहीं भी बारिश की संभावना नही जताई है, लेकिन 11 जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान-पाकिस्तान के ऊपर ट्रफ के रूप और दक्षिण-पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है। यह पूर्व-पश्चिम ट्रफ दक्षिणी बिहार और झारखंड से लेकर पूर्वी बांग्लादेश तक विस्तृत है। एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण दक्षिणी बांग्लादेश की ओर सक्रिय है। इस चक्रवातीय घेरे की वजह से पाकिस्तान व राजस्थान की गर्म हवा तेज गति से आ रही है। यह सीधे ग्वालियर चंबल संभाग में सक्रिय हो रही हैं।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में खजुराहो और दतिया 46 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। वही खजुराहों, नौगांव, दतिया और ग्वालियर जिलों में लू का असर देखने को मिला । आज शुक्रवार तीन जून 2022 को 11 जिलों सागर संभाग के जिलो सतना, राजगढ़, गुना, ग्वालियर, दतिया और मुरैना में लू का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
एमपी मौसम विभाग के अनुसार, खंडवा में 9 जून तक उत्तरी व पश्चिमी हवा का असर दिखेगा।6-7 जून को महाराष्ट्र के आसपास एक सिस्टम सक्रिय हो सकता है । 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा तेज हवा के साथ बूंदाबांदी की संभावना है। खंडवा व आसपास दस जून के आसपास प्री-मानसूनी की हलचल प्रारंभ होगी और 15 जून तक प्रदेश में मानसून की दस्तक हो सकती है। वही इंदौर में 10 जून के बाद मानसून के पहुंचने के आसार है,
वही ये भी जानकारी में आया है की रतलाम मंदसौर और नीमच क्षेत्र में नोटमा समाप्त होने के बाद भी अभी कुछ दिन और गर्मी से राहत नहीं मिलेगी लेकिन 10 जून के बाद यहाँ अचानक मौसम करवट ले सकता है