NEWS: CM शिवराज आज करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का ई-भूमि पूजन, टाऊन हॉल में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, नीमच शहर को मिली ये सौगाते, पढ़े खबर

CM शिवराज आज करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का ई-भूमि पूजन, टाऊन हॉल में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, नीमच शहर को मिली ये सौगाते, पढ़े खबर

NEWS: CM शिवराज आज करेंगे करोड़ों के विकास कार्यों का ई-भूमि पूजन, टाऊन हॉल में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण, नीमच शहर को मिली ये सौगाते, पढ़े खबर

नीमच। राज्य के नगरीय क्षत्रों में अधोसंरचना विकास को गति देने तथा हितग्राही मूलक योजनाओं के लाभ नागरिकों को पंहुचाने के उद्देश्य से प्रदेश में विकास कार्यों के भूमि पूजन/लोकार्पण हितग्राहियों को हितलाभ वितरण, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के तहत मध्यान्ह भोजन अंतर्गत प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के छात्र छात्राओं को निःशुल्क मूंग दाल वितरण व नांगरिकों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 17.05.2022 को माननीय मुख्यमंत्री म.प्र.शासन के मुख्य आतिथ्य में किया जावेगा। 

नीमच शहर में उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 17 मई 2022 सांय 5.30 बजे से टाऊन हॉल में आयोजित किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी नगरपालिका परिषद नीमच सी.पी.राय द्वारा बताया गया कि, कार्यक्रम में विधायक दिलीपसिंह परिहार सहित अन्य गणमान्यजन अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में नीमच नगर में वार्ड क्रमांक 34 गुरूद्वारा से कलेक्ट्रेट चौराहा तक डामरीकरण लागत रू.73.00 लाख, योजना क्रमांक 36, सीताराम जाजू नगर में डामरीकरण लागत रू. 70.00 लाख तथा कीर्ति नगर महु रोड से बाबा शहाबुद्धीन दरगाह होते हुए रावण रूण्डी तक डामरीकरण लागत रू.69.00 लाख का भूमि पूजन होगा। 

कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास शहरी योजनान्तर्गत 25 हितग्राहियों को द्वितीय किश्त के रूप में रू. 25 लाख तथा 39 हितग्राहियों को अंतिम किश्त के रूप में कुल रू.17 वन क्लिक के मध्यम से संबंधित हितग्राही के खाते में जमा किये जाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत निर्मित 4 भवनों में हितग्राहियों का गृह प्रवेश तथा 7 हितग्राहियों के भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम होगा। आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत 70 हितग्राहियों को तथा स्वरोजगार योजनान्तर्गत 20 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किये जावेंगे।

मुख्य नगरपालिका अधिकारी सी.पी.राय ने समस्त जनप्रतिनिधिगणों, पत्रकार गण व गणमान्य नागरिकों से आयोजित समारोह में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है।