NEWS : आगामी विधानसभा चुनाव, वंही आचार संहिता लगी, इन नेताओ पर ये धारा, FST टीम की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

आगामी विधानसभा चुनाव, वंही आचार संहिता लगी,

NEWS : आगामी विधानसभा चुनाव, वंही आचार संहिता लगी, इन नेताओ पर ये धारा, FST टीम की बड़ी कार्यवाही, पढ़े खबर

आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में शामगढ़ थाने में तीन प्रकरण दर्ज किए गए हैं l शामगढ़ पुलिस ने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट FST-04, थाना शामगढ की शिकायत पर कार्यवाही करते हुए बिना अनुमति के भारतीय जनता पार्टी का लाडली बहना सम्मेलन आयोजित किया जिसमें करीब 300 महिलाए एवम् 50 पुरूष एकत्रित हुए जिसको लेकर पहला प्रकरण  भाजपा नेता एवं नगर परिषद सभापति सिद्धार्थ जोशी के खिलाफ धारा 188 में दर्ज किया है l 

इसी प्रकार के दो प्रकरण गुरुवार को भी शामगढ़ पुलिस थाने में दर्ज किया l प्राप्त जानकारी के अनुसार अपनी जन्मदिन पर बिना अनुमति लिए भीड़ इकट्ठा करने एवं आचार संहिता के उल्लंघन पर  पंजाबी समाज धर्मशाला में आयोजित कार्यकम को लेकर कैलाश पोरवाल निवासी राव कॉलोनी एवं हतुनिया निवासी भवानी शंकर पर भी किए गए है l सूत्र बताते हैं कि जन्मदिन की आड़  बिना झंडे बैनर के  राजनीतिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे थे l शिकायत पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट और FST की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और प्रकरण दर्ज करने हेतु शामगढ़ पुलिस को निर्देशित किया।