NEWS : दीपावली पर्व, नागदा में इस संस्था का अनुकरणीय कार्य, बेसहाराओं के लिए उठाया ये बड़ा कदम, जब किया इनका वितरण, तो हर कोई बोला वाह-वाह, पढ़े खबर

दीपावली पर्व, नागदा में इस संस्था का अनुकरणीय कार्य

NEWS : दीपावली पर्व, नागदा में इस संस्था का अनुकरणीय कार्य, बेसहाराओं के लिए उठाया ये बड़ा कदम, जब किया इनका वितरण, तो हर कोई बोला वाह-वाह, पढ़े खबर

नागदा। निप्र-पिता से ही रोटी, कपड़ा और मकान है। पिता से ही मां की खुशियां है, पिता है तो सारे सपने अपने हैं। पिता है तो सारे बाजार के खिलौने अपने हैं। पिता की कमी तो कोई पूरी नहीं कर सकता लेकिन नागदा की सर्व प्रयास सामाजिक संस्था के द्वारा 30 पितृ विहीन बालिकाओं को गोद लेकर उनके परिवार की लगातार मदद करती आ रही है।

संस्था के पदाधिकारियो ने बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्था द्वारा दीपावली के पावन पर्व के उपलक्ष में संस्था द्वारा गोद ली गई 25 बालिका एवं उनके जरूरतमंद परिवार को राशन किट, मिठाइयां, पटाखे, दीपक, रंगोली कलर, नई ड्रेस एवं बालिका की माता के लिए साड़ी का वितरण संस्था द्वारा किया गया । संस्था द्वारा महिदपुर रोड शाखा में भी 5 बालिकाओं को यही सामग्री दी गई ।

संस्था ने बालिकाओं को गोद लेकर उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक का बीड़ा उठाया है। संस्था द्वारा गोद ली गई एक बालिका जिसकी शादी देवउठनी ग्यारस को है जिसमें संस्था परिवार की हर तरह से मदद करना चाहती है। संस्था द्वारा नागरिको से आव्हान किया है कि यदि कोई व्यक्ति इस पितृविहीन बालिका की शादी में सहयोग करना चाहता है या संस्था से जुड़ना चाहते हैं वह हमें मोबाईल नंबर 9039601709 पर संपर्क कर सकते है। हमारी छोटी सी मदद किसी का जीवन बदल सकती है।