NEWS -आवारा श्वानों से आमजन परेशान, तो पहुँचे जिला कलेक्टर सहित इस कार्यालय मै, फिर बताई अपनी समस्या, इस धारा को लागु करने की करी मांग, पढ़े पवन राव शिंदे की खबर
नीमच - आवारा
श्वानों की समस्या जो की आये दिन बढ़ती जा रही है जिससे आमजन काफ़ी परेशान हो गया है कई बार शिकायत करने के बावजूद नगर पालिका प्रशासन कोई ध्यान नही देता इनश्वानों आये दिन किसी ना किसी के साथ घटना कर देते है अब आमजन श्वानों की समस्या को लेकर कलेक्टर कार्यालय और sp कार्यालय पहुँचे और ज्ञापन सौपा जिसमे इनके द्वारा मांग करी जिसमे बताया की नीमच नगर में विगत कुछ महीनो से आवारा श्वानो ने आमजन को परेशान कर रखा है नगर के विभिन्न वार्डों में श्वानों की बेतहाशा जनसंख्या वृद्धि के कारण आवारा श्वानो के द्वारा झुंड बनाकर वृद्धजन व बच्चों पर अचानक से हमला कर दिया जाकर गंभीर चोट पहुंचाई जाती है जिससे वृद्धजन, बच्चों तथा आम जन में मानसिक रूप से डर बैठ गया है
यहां तक की आम जन अपने जीवन पर संकट महसूस कर रहे हैं, जिस पर कई बार आम जन द्वारा स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधि, कर्मचारियों तथा अधिकारियों को इस ज्वलंत समस्या के संबंध में शिकायत कर अवगत कराया जा चुका है, किंतु उनके द्वारा सर्वोच्च न्यायालय के प्रतिपादित्त सिद्धांतों पशु क्रूरता अधिनियम के विहित प्रावधानों तथा पशु प्रेमियों की आपत्ति का हवाला दिया जाकर, इस विकट समस्या के समाधान में आ रही वैधानिक कठिनाई बताई जा चुकी है ऐसी दशा में आम जन द्वारा वर्णित ज्वलंत समस्या पर आवश्यक कदम उठाने पर मजबूर है नगरपालिका क्षेत्र मंदसौर की तर्ज पर नगरपालिका नीमच क्षेत्र में भी धारा 144 करे उपयोग करते हुवे वैधानिक कार्यवाही के लिये आदेश जारी किया जाये।
शहर के आम नागरिकों में से एक समिति का गठन किया जाकर इस प्रकार की शिकायतों का समाधान किया जाये।कतिपय व्यक्तियो द्वारा नगर पालिका एवं आमजन द्वारा श्वानों को पर थोस दि जाती है । ऐसे व्यक्तियों पर कार्यवाही की जायें। पकडने की कार्यवाही करने की बात कही