BIG BREAKING: जाली नंबर की लावारिस कार, तलाशी में मिला मादक पदार्थ, गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में उगला राज, अब डोडाचूरा का देवाल जौहरसिंह भी चढ़ा हत्थे, नयागांव चौकी पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, पढ़े ये खबर

जाली नंबर की लावारिस कार, तलाशी में मिला मादक पदार्थ, गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में उगला राज, अब डोडाचूरा का देवाल जौहरसिंह भी चढ़ा हत्थे, नयागांव चौकी पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, पढ़े ये खबर

BIG BREAKING: जाली नंबर की लावारिस कार, तलाशी में मिला मादक पदार्थ, गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ में उगला राज, अब डोडाचूरा का देवाल जौहरसिंह भी चढ़ा हत्थे, नयागांव चौकी पुलिस की धुआंधार कार्यवाही, पढ़े ये खबर

नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. एस. कनेश एवं जावद एसडीओपी अजीत कुमार तिवारी के मार्गदर्शन तथा जावद थाना प्रभारी राजेश सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा की टीम ने डोडाचूरा से भरी लावारिस कार के मामले से पर्दा उठाने में सफलता अर्जित की। वहीं माल वाहन के साथ माल देने वाले को भी अपनी गिरफ्त में ले लिया।

गौरतलब है कि विगत २ फरवरी नयागांव पुलिस ने एक सूचना पर ग्राम सरवानियां मसानी के समीप कच्चे रास्ते से एक आई20 कार को लावारिस हालत में बरामद किया था। जहां तलाशी के दौरान उक्त कार की डिक्की से 39 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा बरामद कर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए अपनी जांच को आगे बढ़ाया।

गाड़ी पर थे गलत नम्बर अंकित-

पुलिस द्वारा कार बरामद करने के बाद जब उस पर लगी नम्बर प्लेट और चेचिस नम्बरों का मिलान किया तो कार की नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर गलत होना पाएं गये। अब पुलिस असली वाहन मालिक का पता जुटाने में लगी है। ताकि बरामद वाहन चोरी है या नहीं इसका पता लगाया जा सकें।

माल वाहक और देनदार आये पुलिस गिरफ्त में-

जानकारी के अनुसार लावारिस कार व गलत नम्बर अंकित होने के बावजूद नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा की टीम ने पूरी तत्परता एवं टेक्निकल कार्यवाही के माध्यम से जोधपुर राजस्थान निवासी माल वाहक विकास पिता साहीराम विश्रोई 25 साल को गिरफ्तार कर नयागांव चौकी लाया गया। जहां बाद में न्यायालय में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिसने पूछताछ में उक्त माल जौहरसिंह पिता गब्बा बंजारा निवासी ग्राम बोलखेड़ा थाना जावद से लेना बताया। जिस पर पुलिस टीम ने उक्त आरोपी को भी गिरफ्तार कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी।

इनकी रही कार्यवाही-

उक्त कार्यवाही की कमान जहां नयागांव चौकी प्रभारी सुमित मिश्रा द्वारा संभाली गई। वहीं उनके साथ प्रआ. प्रशांत जयंत, आर. देवीलाल डिगा, विरेन्द्रसिंह सिसोदिया, तेजसिंह राठौर, बलराम पाटीदार के साथ ही सायबर सेल के प्रआ. प्रदीप शिंदे व आर. लखन सिंह द्वारा भी मुख्य भूमिका निभाई गई।