ELECTION : पंचायत चुनावो के पहले हटाए जायेंगे अफसर,15 हजार अधिकारी होंगे प्रभावित,आयोग ने दिए निर्देश,पढ़े ये खबर
पंचायत चुनावो के पहले हटाए जायेंगे अफसर,15 हजार अधिकारी होंगे प्रभावित,आयोग ने दिए निर्देश
भोपाल-पंचायत चुनाव का रास्ता अब साफ हो चूका है,आयोग और प्रशासनिक मशीनरी भी सक्रिय होने लगी है,3 साल से ज्यादा समय से एक ही जगह डटे अफसरों को तत्काल हटाया जा रहा है,राज्य चुनाव आयोग ने ऐसे अफसरों के ट्रांसफर का आदेश दिया है,इससे प्रदेश के करीब 15 हजार अफसर प्रभावित होंगे,
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव में आरक्षण का रास्ता साफ होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी तेज कर दी है, आयोग ने एक ही जगह 3 साल से ज्यादा समय तक डटे सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के ट्रांसफर का निर्देश सरकार को दिया है, पंचायत और नगरी निकाय चुनावों को लेकर की जा रही तैयारी के कारण 15 हजार से ज्यादा अफसरों और कर्मचारियों का ट्रांसफर इसके तहत होगा, इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को नोटिस जारी कर 3 साल से एक स्थान पर जमे अफसरों और कर्मचारियों को हटाने के लिए आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी होने से पहले ट्रांसफर के निर्देश दिये हैं.
ट्रांसफर प्रक्रिया भी शुरू-----
राज्य निर्वाचन आयोग ने सरकार को पिछले 4 साल में 3 साल एक स्थान पर जमे अफसरों कर्मचारियों को हटाए जाने के लिए कहा है. इसके तहत डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, सीईओ जिला पंचायत, सीएमओ, नगर निगम कमिश्नर. डिप्टी कमिश्नर समेत दूसरे वरिष्ठ अधिकारियों के ट्रांसफर की प्रक्रिया संबंधित विभागों ने शुरू कर दी है, इस प्रक्रिया के तहत 52 जिलों में पदस्थ 15,000 से ज्यादा अधिकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर किए जाएंगे,