NEWS: दीवार पर लेखन, और उसमे वैक्सीनशन को लेकर ये बड़ा संदेश, जीरन नगरवासियों में जागरूकता लाने का जज्बा, नेहरू युवा केंद्र की बड़ी पहल, पढ़े राजेश प्रपन्ना की ये खबर
दीवार पर लेखन, और उसमे वैक्सीनशन को लेकर ये बड़ा संदेश, जीरन नगरवासियों में जागरूकता लाने का जज्बा, नेहरू युवा केंद्र की बड़ी पहल, पढ़े राजेश प्रपन्ना की ये खबर
जीरन। देश में कोरोना के संक्रमण से निपटने के लिए वैज्ञानिकों द्वारा तैयार की गई, जो की कारगार भी साबित हुई, वैक्सीनेशन के अभियान की शुरूआत के बाद से ही देशवासियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा वैक्सीन के दोनों डोज लगाए जा रहे है, लेकिन कहीं-कहीं जागरूकता के अभाव में नागरिक वैक्सीन लगवाने में अब भी पीछे है।
अब जीरन क्षेत्र में मौजूद ऐसे में नागरिकों में जागरूकता लाने का बीढ़ा नेहरू युवा केंद्र नीमच ब्लॉक के सदस्यों ने उठाया। इस दौरान अभिलाष मस्के के निर्देश एवं एनवायवी धीरज बैरागी द्वारा जागरूकता के लिए दीवार लेखन किया गया। जिसमे जीरन नगर के प्रमुख चौराहों जैसे मंडी गेट, चिकित्सालय चौराहा, प्रतापगढ़ दरवाजा और बस स्टेंड सहित अन्य जगहों पर मौजूद दीवारों का लेखन किया गया। जिसमे वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगवाने के साथ कोरोना से बचाव का संदेश दिया गया।