NEWS: अगर आपकों भी बनवाने है आयुष्मान कार्ड, तो आज पहुंचे यहां, नीमच के वार्डो में अभियान जारी, नगर पालिका की टीम तैनात, पढ़े ये खबर

अगर आपकों भी बनवाने है आयुष्मान कार्ड, तो आज पहुंचे यहां, नीमच के वार्डो में अभियान जारी, नगर पालिका की टीम तैनात, पढ़े ये खबर

NEWS: अगर आपकों भी बनवाने है आयुष्मान कार्ड, तो आज पहुंचे यहां, नीमच के वार्डो में अभियान जारी, नगर पालिका की टीम तैनात, पढ़े ये खबर

नीमच। नगर पालिका द्वारा जिला कलेक्टर मयंक अग्रवाल के निर्देशानुसार, नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा के मार्गदर्शन एवं सीएमओं गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में प्रधानमंत्री निरामय योजनान्तर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य शहर में निरंतर जारी है। वंचित पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु दिनांक- 22 व 23 दिसम्बर को 10 स्थानों पर शिविर आयोजित किया जायेगा। जिसमें नगर पालिका कर्मचारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों का दल प्रातः 9 से 11 व सायंकाल 5 से रात्रि 9 बजे तक वंचित पात्र हितग्राहियों के कार्ड बनाने की कार्यवाही करेंगे।

यहां शिविर का आयोजन- 

कार्यालय अधीक्षक महेश रामानी ने बताया कि, 22 व 23 दिसम्बर को वार्ड नं. 5, 6, 7 और इंदिरा नगर मांगलिक भवन, वार्ड नं. 10 हेतु शीतला माता मंदिर, तलैया के पास, ग्वालटोली, वार्ड नं. 15 हेतु मदनलाल सोनकर मच्छी वालों के पास, वार्ड नं. 17 हेतु अम्बेडकर मांगलिक भवन, वार्ड नं. 20, 21, 23 हेतु विद्या मंदिर, मूलचंद मार्ग, वार्ड नं. 33 हेतु बंगला नं. 60, पुरानी नगरपालिका भवन, वार्ड नं. 34 हेतु बंगला नं. 60, आंगनवाड़ी केन्द्र व वार्ड नं. 35 हेतु जामा मस्जिद, बघाना के यहां आयुष्मान कार्ड बनायें जावेंगे। साथ ही गठित दल के सदस्योें द्वारा उपरोक्त लिखित वार्डों में घर-घर संपर्क कर पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही की जावेगी। रामानी ने आयुष्मान कार्ड बनावाने से वंचित पात्र हितग्राहियों से आयुष्मान कार्ड बनवाने में गठित दल के सदस्यों को सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है।