BIG NEWS : आगामी त्योहार और बेहतर कानून व्यवस्था की तैयारी, इन्होंने किया शस्त्र चालन अभ्यास, तो एसपी ने भी थामी बंदूक, मंदसौर की इस फायरिंग रेंज पर हो रहा कुछ खास, पढ़े ये खबर

आगामी त्योहार और बेहतर कानून व्यवस्था की तैयारी

BIG NEWS : आगामी त्योहार और बेहतर कानून व्यवस्था की तैयारी, इन्होंने किया शस्त्र चालन अभ्यास, तो एसपी ने भी थामी बंदूक, मंदसौर की इस फायरिंग रेंज पर हो रहा कुछ खास, पढ़े ये खबर

मंदसौर। आगामी त्योहारों एवं कानून व्यवस्था को दृष्टिगत रखते मंदसौर पुलिस के अधिकारी कर्मचारी द्वारा बुधवार को फायरिंग रेंज रेवास-देवड़ा पर शस्त्र चालन का अभ्यास किया गया। शस्त्र चालन अभ्यास में समस्त थानों एवं जिला पुलिस लाइन के 19 अधिकारी एवं 65 कर्मचारी (कुल 84 अधिकारी-कर्मचारी) उपस्थित रहे, तथा दूसरे दिन 45 अधिकारी एवं 121 कर्मचारी (कुल 166 अधिकारी-कर्मचारियों) द्वारा फायरिंग रेंज पर दक्षता परीक्षण हेतु शस्त्र चालन का अभ्यास किया गया। 

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद द्वारा स्वयं भी फायरिंग रेंज पर उपस्थित होकर अधिकारी-कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु स्वयं भी शस्त्र चालन का अभ्यास किया गया। उक्त अभ्यास फायरिंग रेंज पर आगामी 07 दिवस तक जारी रहेगा, जिसमें जिले के अन्य शेष अधिकारी-कर्मचारी अपनी शस्त्र चालन दक्षता का परीक्षण कर अभ्यास करेंगे। 

फायरिंग रेंज पर अभ्‍यास के दौरान पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद, डीएसपी महिला सेल सुश्री किरण चौहान, रक्षित निरीक्षक डॉ. कृष्णप्रताप तोमर, यातायात प्रभारी मनोज कुमार सोलंकी, सूबेदार श्रीमती सुमित्रा सोलंकी, उप निरीक्षक आर्म्स महबूब खान एवं समस्त थानों के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।