NEWS : मकर संक्रांति पर सेवा संकल्प, फिर बसंत पंचमी पर आयोजन, भारत विकास परिषद के सदस्य पहुंचे गौशाला, सहयोग राशि की भेंट, पढ़े खबर

मकर संक्रांति पर सेवा संकल्प

NEWS : मकर संक्रांति पर सेवा संकल्प, फिर बसंत पंचमी पर आयोजन, भारत विकास परिषद के सदस्य पहुंचे गौशाला, सहयोग राशि की भेंट, पढ़े खबर

नीमच। गऊ नदी सेवा धाम (नाकोड़ा भैरव मंदिर के पास) मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर बीमार विकलांग गौमाता के लिए सेवा संकल्प लिया था। उक्त कार्यक्रम परिषद परिवार के सदस्यों द्वारा बसंत पंचमी के पावन पर्व रखा गया था। परिषद के सदस्य गौशाला पहुंचकर गौमाता को हरा चारा गुड़ खिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की एवं बीमार गौमाता के भक्तों द्वारा प्रतिदिन गौशाला में सेवा कार्य करने का अवलोकन किया। 

उक्त कार्यक्रम में बीमार और दुर्घटना में घायल गौमाता के इलाज के लिए परिषद परिवार के सदस्यों से एकत्रित  11 हजार रुपए की सहयोग राशि गौशाला को भेंट की। इस अवसर पर परिषद परिवार के सचिव ललित राठी, उपाध्यक्ष मनीष गर्ग, सह सचिव मनीष माहेश्वरी, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य अशोक सोनी, सतीश पाटीदार, वरिष्ठ सदस्य आत्माराम विजयवर्गीय, महेश शर्मा, दिनेश परवाल, कमल गर्ग, हरीश शर्मा, प्रवीण जैन, अनिल पांडेय, सुनील खंडेलवाल, राकेश खंडेलवाल, पंकज पुरोहित, राजेश मित्तल, लोकेश सैनी और मनोज जोशी सहित परिषद परिवार के सदस्य उपस्थित थे।