NEWS : कार में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, एक तो गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, पढ़े ये खबर

कार में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद,

NEWS : कार में मादक पदार्थ की स्मगलिंग, मंदसौर पुलिस की कार्यवाही, डोडाचूरा की बड़ी खैप बरामद, एक तो गिरफ्तार, अब इसकी तलाश, पढ़े ये खबर

मंदसौर नई आबादी थाना पुलिस ने एक कार से 43 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा चूरा बरामद करते हुए, एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, नई आबादी थाना एसआई फिरोज कुरेशी ने बताया, मादक पदार्थों की तस्करी रोकने और नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाने के सामने महू नीमच राजमार्ग पर वाहन चैकिंग की जा रही थी,

इसी दौरान कार क्रमांक MP43 C9861 को रोकने की कोशिश की गई, इस पर कार चालक ने बिना रुके कार को तेजी से भगाई, शंका होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया, कार को रोककर तलाशी के दौरान डिक्की में भरा 43 किलो 700 ग्राम मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया गया,

मामले में कार चालक कुलदीप सिंह पिता गजराज सिंह सोलंकी उम्र 37 निवासी अमलावद को मौके से गिरफ्तार किया है, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया, कि वह अवैध डोडा चुरा को गांव के ही कोमल पिता सीताराम धनगर निवासी बालाजी मंदिर के पास अमलावद से लेकर आया,

बरामद किए गए डोडा चूरा की कीमत 86 हजार रुपए बताई जा रही है, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ तस्करी करने के आरोप में एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ दर्ज किया गया है.