NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, पर्यावरण संरक्षण को लेकर नगर परिषद की अनूठी पहल, 1100 पौधों का होगा रोपण, पिपलियामंडी में आयोजित इस कार्यक्रम से होगी शुरुआत, पढ़े खबर
एक पेड़ मां के नाम अभियान

रिपोर्ट- नरेंद्र राठौर
पिपलियामंडी। नगर परिषद ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है। ट्रेंचिंग ग्राउंड पर बड़ी संख्या में पौधे लगाने के बाद अब नगर परिषद ने कनघट्टी मार्ग पर शासकीय वेयर हाउस के पास चार बीघा भूमि पर 1100 पौधे लगाने का निर्णय लिया है। पौधों की सुरक्षा के लिए यहां मजबूत बाउंड्रीवाल भी बनाई गई है।
नगर परिषद अध्यक्ष इंदिरा सुनील देवरिया, उपाध्यक्ष भारत सिंह सोनगरा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रवीण सेन और उपयंत्री राजेश उपाध्याय ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2025 के तहत तथा हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्देश्य पर्यावरण सुधार में नगर की सहभागिता बढ़ाना और बच्चों में पर्यावरणीय संस्कार विकसित करना है। नगर परिषद और गनेड़ीवाल चौरिटेबल ट्रस्ट मंदसौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के 1100 स्कूली बच्चे चौपाटी से अमृत उद्यान तक एक किमी मैराथन दौड़ लगाएंगे।
इसके बाद अमृत उद्यान (शासकीय महाविद्यालय के पास, कनघट्टी मार्ग) पर अतिथियों की उपस्थिति में 1100 पौधों का सामूहिक रोपण किया जाएगा। इस अवसर पर अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मंदसौर संसदीय क्षेत्र के सांसद सुधीर गुप्ता, मंदसौर से राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष मंदसौर राजेश दीक्षित, गनेड़ीवाल चौरिटेबल ट्रस्ट मंदसौर के अध्यक्ष प्रदीप गनेड़ीवाल, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष मंदसौर मनोहरलाल जैन, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष मंदसौर मानसिंह माच्छोपुरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष पिपलियामंडी राकेश पाटीदार उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में नगर परिषद के पार्षदगण भी कमल गुर्जर, श्रवण चौहान, संतोष गोवर्धननाथ योगी, चेतना मुकेश पोरवाल, बलराम सोलंकी, माया भूपेंद्र महावर, धापूबाई अशोक कोहली, बाबू मंसूरी, संगीता संजय धनोतिया, सरफराज मेव, वंदना कमल तिवारी, ललित कसेरा, विष्णुबाला कन्हैयालाल कराडा तथा विधायक प्रतिनिधि लोकेश कराडा अपनी सहभागिता निभाएंगे। कार्यक्रम 25 सितंबर 2025 को प्रातः 8 बजे अमृत उद्यान शासकीय महाविद्यालय के पास, कनघट्टी रोड पर आयोजित किया जाएगा। नगर परिषद ने नगरवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में बड़ी संख्या में शामिल होकर पौधारोपण कर पर्यावरण सुधार में अपना योगदान दें।