APRADH: पहले दिया गंभीर अपराधों को अंजाम, फिर चोला बदल हुआ फरार, सूचना पर अफजपुर पुलिस की बांछड़ा डेरों में दबिश, अब अवैध हथियार के साथ गोटा गिरफ्तार
पहले दिया गंभीर अपराधों को अंजाम, फिर चोला बदल हुआ फरार, सूचना पर अफजपुर पुलिस की बांछड़ा डेरों में दबिश, अब अवैध हथियार के साथ गोटा गिरफ्तार

मंदसौर। जिला पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया द्वारा सभी फरार बदमाशों की धर पकड़ को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत अफजलपुर थाना पुलिस ने लूट व आम्र्स एक्ट मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पकडऩे में सफलता हासिल की।
गौरतलब है कि रोहितसिंह उर्फ गोटा पिता मदनसिंह सौंधिया राजपूत 23 साल निवासी ग्राम पितियाखेड़ी थाना वायडी नगर मंदसौर जो कि अपराध क्रमांक 405/21 धारा 25, 27 आम्र्स एक्ट एवं थाना मल्हारगढ़ के अपराध क्रमांक 308/21 धारा 384,392,34 भादवि में फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही थी।
इसी बीच इसे एक सूचना पर बांसाखेड़ी बांछड़ा डेरों से एक अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि उक्त आरोपी अपनी सकुनत बदलकर चितौडग़ढ़ राजस्थान में रह रहा था।
उक्त कार्यवाही अफजलपुर थाना प्रभारी निरीक्षक कमलेश सिंगार के साथ ही उनि. शंकर सिंह चौहान, प्रआ. गोपाल तनान, आर. अरूण, सुरजसिंह चुण्डावत के द्वारा की गई।