POLITICS NEWS: मल्हारगढ़ में चुनाव अब रोचक मोड़ पर,पहले कांग्रेस में बगावत,अब भाजपा में इनकी उम्मीदवार ने बड़ी टेंशन,मंत्री देवड़ा के लिए बड़ी चुनौती करेंगे पेश, पढ़े ये खबर
मल्हारगढ़ में चुनाव अब रोचक मोड़ पर,पहले कांग्रेस में बगावत,

रिपोर्ट - नरेंद्र राठौर
मंदसौर। ज़िले की मल्हारगढ़ विधानसभा जो की प्रदेश की प्रमुख विधानसभा सीटों में आती है। यहां कांग्रेस से पूर्व प्रत्याशी रहे श्यामलाल जोकचंद बागी हुवे वंही अब बीजेपी में भी ज़िला पंचायत सदस्य बागी हो गये है,और मल्हारगढ़ विधानसभा से बीजेपी से बागी होकर बसंतीलाल मालवीय ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वे वर्तमान में जिला पंचायत वार्ड क्र. 6 सदस्य है।
इन्होने जिला पंचायत सदस्य का चुनाव भी बागी होकर लड़ा था। और विजय भी हुवे थे। मालवीय ने विधानसभा के लिए बीजेपी से दावेदारी की थी। लेकिन यहां से वर्तमान विधायक व प्रदेश के वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा को बीजेपी ने अपना चौथी बार अधिकृत उम्मीदवार बनाया है। मालवीय बीजेपी से जगदीश देवड़ा को उम्मीदवार बनाने के बाद से ही निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए कह रहे थे।
और आज उन्होंने मल्हारगढ़ एसडीएम कार्यालय पर अपना नामांकन पत्र दाखिल कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया । वे पिपलियामंडी चौपाटी से अपने समर्थकों के साथ वाहन रैली निकाल कर मल्हारगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।