NEWS : दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान, मनासा विधायक मारू ने पशुपालन कार्य का लिया जायजा, राजू से की चर्चा, और विधियों की ली जानकारी, पढ़े खबर
दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान

मनासा। दुग्ध समृद्धि सम्पर्क अभियान के तहत गत दिवस विधायक मनासा अनिरूद्ध मारू ने कुकडेश्वर के पशुपालक राजू उपलावदीया की पशुशाला मे भेंटकर, पशुपालक द्वारा पशुपालन से लाभ अर्जित करने के संबंध में विस्तार से चर्चा की। चर्चा के दौरान पशुपालक राजू उपलावदीया ने घर पर गेहूं, चना, अलसीखली से बनाए जा रहे पशुआहार तथा शतावरी, अजवाईन, अश्वगंधा से दुग्धवर्धक औषधी, पशु आहार में मिलाकर खिलाने की विधि के बारे में बताया।
उन्होने वर्ष 2015 से 04 भैंस व 01 गाय से पशुपालन कार्य प्रारम्भ किया। वर्ष 2017 में आचार्य विद्या सागर के तहत 7 गायों का ऋण लिया और वर्ष 2019 में पशुपालन को बढ़ाया। आज 30 गायें एवं एकभैंस है, 110 लीटर दूध प्रतिदिन उत्पादित हो रहा है, जो 35 से 40 रूपये लीटर के भाव से बचे रहे है। पशुपालक राजू उपलावदीया की सफलता से प्रेरित होकर विधायक मारू द्वारा 20 गीर गायों से स्वयं का डेयरी फार्म प्रारम्भ करने की बात कही और उपसंचालक से कहा, कि मुझे 50 गौवंश हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करवाए।