BIG NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, नीमच जिले में पुलिस अधिकारियों ने किया पौधरोपण, सभी पुलिस थानों एवं चौकियों में विशेष कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

एक पेड़ मां के नाम अभियान

BIG NEWS : एक पेड़ मां के नाम अभियान, नीमच जिले में पुलिस अधिकारियों ने किया पौधरोपण, सभी पुलिस थानों एवं चौकियों में विशेष कार्यक्रम संपन्न, पढ़े खबर

नीमच। म.प्र. शासन एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत पुलिस द्वारा गुरूवार को पुलिस लाईन एवं जिलें के सभी पुलिस थानों एवं चौकियों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। पुलिस लाईन कनावटी में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया की उपस्थिति में पुलिस लाईन कनावटी में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्यों द्वारा भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। 

पुलिस लाईन में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान एसपी जायसवाल द्वारा बताया गया कि ‘‘यह वृक्षारोपण कार्यक्रम केवल पौधे लगाने तक ही सीमित नहीं है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करना एवं आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करना है। जायसवाल द्वारा यह भी बताया गया कि यह कार्यक्रम निश्चित रूप से लोगों को प्रेरित करेगा और उन्हें पर्यावरण संरक्षण के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रोत्साहित करेगा। 

विशेष अभियान “एक पेड़ मां के नाम” के तहत जिले के समस्त पुलिस थानों एवं चौकियों तथा पुलिस कार्यालयों में भी कार्यक्रम के दौरान, विभिन्न प्रकार के फलदार और छायादार पौधे (नीम, आम, पीपल, चम्पा, चमेली, कंरज, शिशम, बरगद, सहजन आदि) लगभग 1000 पौधें लगाए गए एवं उनकी सुरक्षा बनी रहे इसलिए ट्री-गार्ड भी लगाए गए तथा वृक्षारोपण के साथ साथ अंकुर वायुदूत एप के माध्यम से पौधारोपण के फोटो अपलोड कर मध्य प्रदेश शासन के अभियान में सहभागिता भी की गई।

पुलिस लाईन कनावटी में आयोजित कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, रक्षित निरीक्षक विक्रम सिंह भदौरिया सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी एवं परिवार के सदस्य उपस्थित रहें।