NEWS : सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में मिलेगी छूट, नगर पालिका कार्यालय में विशेष शिविर का आयोजन, इन दस्तावेजों के साथ आप भी पहुंचे इस दिन, पढ़े खबर
सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में मिलेगी छूट

नीमच। मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार नगर पालिका द्वारा शहर के सम्पत्तिकर व जलकर के बकायादारों को सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में छूट प्रदाय करने हेतु विशेष शिविर का आयोजन 13 जुलाई को प्रात: 10.30 से सायं 5 बजे तक नगर पालिका कार्यालय में नपाध्यक्ष स्वाति-गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेंद्र वशिष्ट के नेतृत्व में किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए नगर पालिका के राजस्व सभापति वंदना खंडेलवाल ने बताया कि, इस विशेष शिविर में शासन निर्देशानुसार बकायादारों को सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में छूट प्रदाय की जाएगी। खंडेलवाल ने समस्त बकायादारों से शिविर में उपस्थित होकर सम्पत्तिकर व जलकर के अधिभार में मिलने वाली छूट का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।