BIG NEWS : एसिड से भरे टेंकर को लेकर बड़ी योजना,जब नागदा पुलिस को मिली सुचना,तो हुई ये बड़ी कार्यवाही,पढ़े ये खबर

एसिड से भरे टेंकर को लेकर बड़ी योजना,जब नागदा पुलिस को मिली सुचना,तो हुई ये बड़ी कार्यवाही

BIG NEWS : एसिड से भरे टेंकर को लेकर बड़ी योजना,जब नागदा पुलिस को मिली सुचना,तो हुई ये बड़ी कार्यवाही,पढ़े ये खबर

रिपोर्ट- बबलू यादव : - 
नागदा /  शहर के भूजल को जहर में तब्दील करने वाले दो टेंकरो को नागदा पुलिस ने कल देर रात उस वक्त अपने कब्जे में लिया जब एक टेंकर क्रं. G.J.17 U.U,7497 से फास्फोरिक एसिड को एक दूसरे टैंकर क. M.P.09H.H. 9299 में पलटी किया जा रहा था उसके बाद आरोपीयों की उस एसिड को वहीं जमीन पर डिस्पोजल करने की योजना थी/

बीती रात करीब 11.00 बजे नागदा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि बायपास पर कुछ टैंकरों द्वारा खतरनाक एसिड का डिस्पोजल करने की संभावना है। सूचना पर नागदा पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए बायपास पर रेल्वे ओवर ब्रिज के पास से एक टेंकर क्रं. G.J.17 U.U.7497 से एक पाईप के जरिये एक दूसरे टेंकर क्रं. M.P.09H.H. 9299 में खतरनाक फास्फोरिक एसिड को तब्दील किया जा रहा था।

 टैंकर क्र. G.J.17 U.U.7497 के चालक शेरू उर्फ शेरसिंह पंवार निवासी चौपाल सागर नागदा तथा टेंकर क्रं. M.P.09H.H. 9299 के चालक गणेश गिरी गोस्वामी निवासी ग्राम निपानिया ने बताया कि टेंकर क्रं. GJ.17 U.U.7497 के द्वारा मेघनगर झाबुआ से फास्फोरिक एसिड भरकर बंडा सागर भेजा जा रहा था जिसे टेकर मालिक कमल गोखले निवासी हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी नागदा के कहने पर दूसरे टेंकर में पलटी किया जा रहा था उसके बाद इसे डिस्पोजल करने की योजना थी।

 नागदा पुलिस द्वारा दोनो टेंकरो को जप्त किया गया तथा उनका वजन कराने पर टैंकर क्रं. G.J.17 U.U.7497 में लगभग 28 टन तथा टैंकर कं. M.P.09H.H. 9299 में लगभग 41 टन एसिड होना पाया गया। जप्तशुदा टेंकरो की जांच प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा कराई गई है जिसकी रिपोर्ट प्राप्त होने पर प्रकरण में अन्य धाराओं का भी ईजाफा किया जावेगा। फिलहाल पुलिस ने टैंकर मालिक कमल गोखले तथा दोनो टेंकरो के चालक शेरू उर्फ शेरसिंह पंवार तथा गणेश गिरी गोस्वामी के विरुद्ध भारतीय दण्ड विधान की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।