OMG: हथियारों से लैस बदमाशों की खण्डर में चौकड़ी, इस बार पेट्रोल पम्प निशाने पर, लेकिन खाकी की मुस्तैदी पड़ी भारी, मौके से 5 गिरफ्तार, फिर जीरन पुलिस की पूछताछ में कबूली ये वारदाते
हथियारों से लैस बदमाशों की खण्डर में चौकड़ी, इस बार पेट्रोल पम्प निशाने पर, लेकिन खाकी की मुस्तैदी पड़ी भारी, मौके से 5 गिरफ्तार, फिर जीरन पुलिस की पूछताछ में कबूली ये वारदाते
नीमच। जिला पुलिस कप्तान सूरज कुमार वर्मा के दिशा निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दरसिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा जीरन थाना प्रभारी निरीक्षक योगेन्द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक सूचना पर कार्यवाही को अंजाम देते हुए पेट्रोल पम्प पर डकैती की योजना बनाते पांच हथियारबंद बदमाशों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। जिनसे पूछताछ में और भी वारदातों का खुलासा हुआ।
जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने चीताखेडा पेट्रोल पम्प के पास कुछ दूरी पर रामरतन रेगर के खेत के पास बने खण्डर मकान दबिश दी। जहां से डकैती की योजना बनाते रमेशचन्द्र उर्फ रमेश पिता रामचन्द्र नायक 35 साल, श्यामलाल पिता कारुलाल उर्फ कालु नायक 25 साल, गोवर्धन पिता लालाजी नायक 23 साल सभी निवासी ग्राम माल्याखेड़ी थाना ताल जिला रतलाम के साथ ही लखन उर्फ आंध्या पिता बाबुलाल नायक 20 साल निवासी चीताखेड़ा, श्यामलाल पिता कारु नायक 27 साल निवासी सरगसेदरा थाना सीतामऊ जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया गया।
वहीं इनके कब्जे एक देशी पिस्टल मय मैग्जीन व 2 जिन्दा कारतूस, 2 लोहे की धारदार तलवार एवं 2 बास के लठ्ठ जिसमें से एक पर तार लिपटा हुआ जप्त किया गया। बाद में इन्हें थाने लाकर की गई पूछताछ में इन्होंने चीताखेड़ा व उसके आस-पास में चोरी की अन्य वारदातों को भी अंजाम देना स्वीकार किया।
इनकी रही कार्यवाही- उक्त कार्यवाही उनि. एस.एस. गौर, सउनि. बी.एल. मालवी, जे.एच. मंसुरी, प्रआ. प्रदीप शर्मा, गोविन्दसिंह, आर. श्रीपालसिंह, अजीज खान, अमित भावसार, श्यामसुन्दर व्यास, ईरफान खान, रविन्द्र पाटीदार एवं चालक प्रआ. मनोहर बैरागी के द्वारा की गई।