NEWS : जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम पहुंची ग्राम परोत पिपलिया और पिपलोन, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लिया ताबड़तोड़ एक्शन, इस जमीन को कराया मुक्त, पढ़े खबर

जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम पहुंची ग्राम परोत पिपलिया और पिपलोन

NEWS : जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम पहुंची ग्राम परोत पिपलिया और पिपलोन, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लिया ताबड़तोड़ एक्शन, इस जमीन को कराया मुक्त, पढ़े खबर

मनासा। जिला प्रशासन एवं विभाग राजस्‍व टीम गुरूवार को मनासा क्षेत्र की ग्राम परोत पिपलिया पहुंची। फिर यहां अधिकारीयों के निर्देशन में ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू की गई, इस दौरान सर्वे नम्‍बर 70/2 की भूमि 40 हेक्‍टेयर शमशान भूमि एवं सर्वे नम्‍बर 296 की आबादी भूमि से अतिक्रमण हटाया गया। 

साथ ही ग्राम पिपलोन की सर्वे नम्‍बर 266/2/2/रकबा .281 हेक्‍टेयर कृषि भूमि से अतिक्रमण हटाकर आवेदक को भूमि का कब्‍जा दिलाया गया। यह कार्यवाही तहसीलदार मुकेश निगम के नेतृत्‍व में राजस्‍व विभाग की टीम द्वारा गुरूवार को की गई है।