NEWS : एमपी में यहां संभाग स्तरीय युवा उत्सव संपन्न, नीमच जिले की टीम ने बजाया डंका, छात्र-छात्राओं ने इन 22 विधाओं में दी प्रतिभागिता, कुछ यूं लहराया परचम, पढ़े खबर

एमपी में यहां संभाग स्तरीय युवा उत्सव संपन्न

NEWS : एमपी में यहां संभाग स्तरीय युवा उत्सव संपन्न, नीमच जिले की टीम ने बजाया डंका, छात्र-छात्राओं ने इन 22 विधाओं में दी प्रतिभागिता, कुछ यूं लहराया परचम, पढ़े खबर

नीमच। सम्राट विक्रमादित्य विश्वविद्यालय उज्जैन में आयोजित संभाग स्तरीय युवा उत्सव में जिले के छात्र-छात्राओं ने 22 विधाओं में प्रतिभागिता उत्साह पूर्वक दी एवं नीमच जिले का परचम लहराया। जाजू कन्या महाविद्यालय नीमच की कुमारी हर्षिता बोरीवाल ने कोलाज में प्रथमस्थान प्राप्त किया। कार्टूनिंग विद्या में कुमारी निषाद हामिद द्वितीय स्थान पर रही क्ले मॉडलिंग में कोमल मेहरा ने तृतीय स्थान प्राप्तकिया। रंगोली में कुमारी ईशा सोनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 

संगीत की नान पर कुशन विद्या में विवेकानंद महाविद्यालय नीमच के तुषार अंशु कनिक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वाद विवाद विपक्ष में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर की चेरी विनोद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। युवा उत्सव की नीमच दल के मैनेजर के रूप में डॉ. रश्मि हरित, प्रो. संजय बिजोलिया, डॉ. अमृता सोनी, डॉ. मठुआ अहिरवार एवं डॉ. बोहरा उपस्थित रहे। इस अवसर पर चिन्हित महाविद्यालय सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रतिभा कलानी एवं महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।