BIG NEWS: मुखबीर की सुचना पर एक्टिव हुई नारायणगढ़ पुलिस, नाकाबंदी कर ट्रॉले को रोका, फिर तलाशी में मिला लाखों का मादक पदार्थ, सोनु सहित ये गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

मुखबीर की सुचना पर एक्टिव हुई नारायणगढ़ पुलिस, नाकाबंदी कर ट्रॉले को रोका, फिर तलाशी में मिला लाखों का मादक पदार्थ, सोनु सहित ये गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

BIG NEWS: मुखबीर की सुचना पर एक्टिव हुई नारायणगढ़ पुलिस, नाकाबंदी कर ट्रॉले को रोका, फिर तलाशी में मिला लाखों का मादक पदार्थ, सोनु सहित ये गिरफ्तार, पढ़े ये खबर

मंदसौर। एसपी अनुराग सुजानिया के निर्देशन पर एएसपी गौतम सौलंकी व मल्हारगढ़ एसडीओपी मनोज रत्नाकर के मार्गदर्शन में नारायणगढ़ थाना प्रभारी तेजेन्द्र सिंह सेंगर के कुशल नेतृत्व में मंगलवार को पुलिस टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस टीम ने मुखबीर की सुचना पर कार्यवाही करते हुए बूढ़ा रोड़ बालाजी मंदिर के सामने बादरी फंटे पर नकबंदी की। इस दौरान टीम ने ट्राला क्रमांक- RJ.09.GA.8955 को रोका, जिसकी तलाशी लेने पर उसमे 20 काले रंग के कट्टों में भरा कुल 404 किलो 64 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा (किमती 7 लाख 29 हजार रुपये) जप्त किया गया। साथ ही मौके से आरोपी सोनु पिता नीरसिंह रावत (20) और मोटासिंह उर्फ लोकेश पिता धन्नासिंह रावत (19) ग्राम गोवलिया थाना भिनाई जिला अजमेर राज. को गिरफ्तार किया।

मामले में थाने पर आरोपीगणों के विरुध्द अपराध क्रमांक- 132/2023 धारा- 8/15 NDPS एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया, और विवेचना में लिया गया। अब आरोपियों से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ की जाना है।

पुलिस टीम- 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणगढ की टीम की सराहनीय भूमिका रही। जिसे पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।