BIG NEWS: मंदसौर में पुलिस की होटल-ढाबों पर दबिश, गंभीरता से की जांच, तो हुआ खुलासा, इन्हें थमाया नोटिस, और की वैधानिक कार्यवाही, पढ़े खबर

मंदसौर में पुलिस की होटल-ढाबों पर दबिश, गंभीरता से की जांच, तो हुआ खुलासा, इन्हें थमाया नोटिस, और की वैधानिक कार्यवाही, पढ़े खबर

BIG NEWS: मंदसौर में पुलिस की होटल-ढाबों पर दबिश, गंभीरता से की जांच, तो हुआ खुलासा, इन्हें थमाया नोटिस, और की वैधानिक कार्यवाही, पढ़े खबर

मंदसौर। प्रदेश में होने वाले आगामी अंतर्राष्‍ट्रीय आयोजनों के मद्देनजर जिले में भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से समस्‍त थाना क्षेत्रों में होटल-ढाबों में सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। अनियमितता पाये जाने वाले होटल-ढाबों पर कार्यवाही की गई। इसके अलावा समस्‍त थाना क्षेत्रों में वाहन चैकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार जिला पुलिस द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से कुल 35-40 होटल-ढाबों को चिन्हित कर सघन चैकिंग की गई। इस दौरान जिन भी होटल-ढाबों में अनियमितता पाई गई, उन्‍हें नोटिस देकर उनके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई। साथ ही जिले के अन्‍य थाना क्षेत्रांतर्गत होटल/ ढाबों को भी नोटिस दिये गये। संपूर्ण जिले के समस्‍त थाना क्षेत्रों में सघन वाहन चेकिंग भी लगातार जारी है। संदिग्‍ध वाहन एवं वाहन चालकों से पूछताछ की जा रही है।

इन्हे थमाया नोटिस- 

चैकिंग के दौरान पुलिस ने हरियाणा मेवात हयात ढाबा आक्‍या, मन्‍नत पंजाबी ढाबा कचनारा, मूलचंद का ढाबा पानीखेडी, पटियाला ढाबा आक्‍या, न्‍यू हाईवे किंग ढाबा कचनारा, सूनाम पंजाबी ढाबा दलोदा रेल, बन्‍ना जी होटल आक्‍या और कुन्‍नर पंजाबी ढाबा आक्‍या को नोटिस दिया है।