BIG NEWS: नाहरगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 48 घंटों में किया अंधे कत्ल का खुलासा, पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल भी जप्त, मामला- इस रोड़ पर लाश मिलने का, पढ़े खबर

नाहरगढ़ पुलिस को मिली सफलता

BIG NEWS: नाहरगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 48 घंटों में किया अंधे कत्ल का खुलासा, पूरे हत्याकांड का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफ्तार, बाइक और मोबाइल भी जप्त, मामला- इस रोड़ पर लाश मिलने का, पढ़े खबर

मंदसौर। बीती दिनांक- 30 मार्च को मृतक शान्तीलाल पिता चैनराम सुर्यवंशी (50) वर्ष निवासी रायसिंग पिपलिया का शव ग्राम रायसिंह पिपल्या से हिंगोरियाबडा के कच्चे रास्ते पर मिला था। जिसके संबध में मर्ग जांच उपरान्त सोमावर को थाना नाहरगढ़ पर अप. क्र. 2024/82 धारा- 302, 34 भादविव 3 (2) 5 SC/ST एक्ट पजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया। घटना की गम्भीरता को दृष्टीगत रखते हुए एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में एएसपी गौतम सोलंकी एवं ग्रामीण एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी के नेतृत्व में गठीत टीन द्वारा मंगलवार की रात्रि में आरोपीगण गोविन्द पिता सुरेशचन्द सुर्यवंशी व धर्मेन्द्रसिंह पिता रामसिंह राजपुत निवासीगण ग्राम रायसिंह पिपलिया को गिरफ्तार किया।

जानकारी के अनुसार बीती दिनांक- दिनांक- 30 मार्च को डायल- 100 पर सुचना मिली कि, ग्राम रायसिंह पिपल्या से हिंगोरियाबड़ा कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सुचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी मय उनि. लाखनसिंह व पुलिस टीम को मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया, तो शान्तीलाल पिता चैनराम सुर्यवंशी (50) निवासी रायसिंग मिपलिया मृत अवस्था में पड़ा था, जिसके संबंध में शान्तीलाल के बेटे वीरेंद्र सुर्यवंशी की सूचना पर मार्ग क्रमांक 0/2024 धारा- 174 जाम्फौ का पंजीबद्ध कर जांच में लिया। 

घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। ग्रामीण एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल डोंग स्कॉट व एफएसएल अधिकारी रतलाम अतुल निश्चल मौके पर आये व घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। मृतक के शव का पंचनामा बनाकर मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया। मर्ग जांच दौरान मृतक के पुत्र विरेन्द्र सुर्यवंशी व अन्य साक्षियों से पुछताछ कर कथन लिये गये तो यह तथ्य सामने आया कि, गोविन्द सुर्यवंशी निवासी रायसिंह पिपलिया मृतक के पुत्र विरेन्द्र पर अपनी पत्नी से अवैध संबंधों की करता था, इसी बात को लेकर गौविन्द ने पूर्व में विरेन्द्र से झगडा भी किया था जिसे गांव में ही आपस में समझा दिया था। 

इसी कारण से गांविन्द सूर्यवंशी, शान्तीलाल व उसके लड़के विरेन्द्र से रंजिश रखता था। इसी रंजिशयश दिनांक 29-30.03.2024 की रात में गोविन्द सूर्यवंशी ने अपने साथी धर्मेन्द्रसिंह राजपुत निवासी रायसिंह पिपल्या के साथ मिलकर शान्तीलाल के साथ मारपीट की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मर्ग जांच दौरान आये मौखिक, भौतिक, दस्तावेजी एव परिस्थितिजन्य साक्ष्यों के आधार पर दिनांक 01.02.24 को आरोपीगण गोविन्द पिता सुरेशचन्द्र सुर्यवंशी व चर्मेन्द्रसिंह पिता रामसिंह राजपुत निवासीगण ग्राम रायसिंह पिपलिया के विरुध्द थाना नाहरगढ़ पर अप क्र. 82/2024 धारा 302, 34 भादवि, व 3 (2) 5 SC/ST ACT का पंजीबद्द कर विवेचना में लिया। 

प्रकरण की गम्भीरता को मद्देनजर अनुसंधान दौरान एसपी अनुराग सुजानिया द्वारा लगातार मार्गदर्शन मिला और एसडीओपी सुश्री कीर्ति बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.सी. दांगी व टीम द्वारा दिनांक- 02.04.24 की रात्रि में प्राप्त मुखबिर सुचना पर गरनई फन्टे पर खड़े आरोपीगण गौविन्द पिता सुरेशचन्द्र सुर्यवंशी (28) व धर्मेन्द्र सिंह पिता रामसिंह राजपुत को पुलिस अभिरक्षा में लेकर थाने पर आये व थाने पर दोनों आरोपीगणों से विस्तृत पुछताछ उपरान्त जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया। जिनका पुलिस रिमाण्ड प्राम करने हेतु आज दिनांक- 02.04.24 को माननीय विशेष न्यायालय मन्दसौर में पेश किया गया। प्रकरण में विवेचना दौरान अन्य संलिप्त और सहयोगी व्यक्तियों की तलाश की जा रही हैं, जिनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी।

गिरफ्तार आरोपीगण- 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने गौविन्द पिता सुरेशचन्द्र सुर्यवंशी (28), निवासी ग्राम रायसिंह पिपल्या और धर्मेन्द्र सिंह पिता रामसिंह राजपुत (30) निवासी ग्राम रायसिंह पिपल्या को गिरफ्तार किया है। 

सराहनीय कार्य- 

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नाहरगढ़ निरीक्षक आर.सी. दांगी, उनि. लाखन सिंह, सउनि. ओ.पी. राठौर, प्र.आर. 398 दीपक सांखला, आर 311 महेन्द्रसिंह, आर चालक लियाकत मेव का सराहनीय योगदान रहा।