NEWS: जीरन गेहूं खरीदी केंद्र का शुभारंभ, पुष्पाहार पहनाकर इनका किया सम्मान, क्या है CM शिवराज के निर्देश, पढ़े खबर

जीरन गेहूं खरीदी केंद्र का शुभारंभ, पुष्पाहार पहनाकर इनका किया सम्मान, क्या है CM शिवराज के निर्देश, पढ़े खबर

NEWS:  जीरन गेहूं खरीदी केंद्र का शुभारंभ, पुष्पाहार पहनाकर इनका किया सम्मान, क्या है CM शिवराज के निर्देश, पढ़े खबर

रिपोर्ट- राजेश प्रपन्ना 

जीरन। सोसाइटी में समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्र का शुभारंभ बहुउद्देश्यीय केंद्र मंडी के पास किया गया। जानकारी देते हुए भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष मधुसूदन राजौरा ने बताया कि, म.प्र. सरकार किसानों का एक-एक दाना तोड़ने के लिए कृत संकल्पित है, एवं मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि, बरसात के कारण जिन किसानों का गेहूं का कलर खराब हुआ है। उनका भी गेहूं खरीदा जाएगा। 

इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष राजू मुकाती एवं युवा नेता भेरूलाल अहिरवार ने तोल कांटे की पूजा-अर्चना की। व गेहूं लेकर सबसे पहले पहुंचे किसान राधेश्याम जाट, शिवलाल दुदावत व रोहित पाटीदार का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया। इस अवसर पर संस्था के सुपर वायजर गोपालसिंह राठौर, प्रभारी जयदीप रावल, शैलेन्द्र मारू व अन्य कर्मचारी व हम्माल उपस्थित रहे।