BIG NEWS: वन विभाग की भूमि, जब निर्माण करने से किया इनकार, तो अफसर को मिली धमकी, पुलिस तक पहुंची शिकायत, मामला डीकेन क्षेत्र का, पर बाहर से किसने लगाया फोन, पढ़े ये खबर
वन विभाग की भूमि, जब निर्माण करने से किया इनकार, तो अफसर को मिली धमकी, पुलिस तक पहुंची शिकायत, मामला डीकेन क्षेत्र का, पर बाहर से किसने लगाया फोन, पढ़े ये खबर
नीमच। डिकेन चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वन विभाग के सीमा क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा वन विभाग की शासकीय भूमि पर पत्थर डालकर कब्जा कर लिया गया था। इसी मामले में संबंधित व्यक्ति के द्वारा एक अधिकारी को फ़ोन पर धमकी भी दी गई।
डिकेन चौकी प्रभारी एसआई अर्पिता बोहरा ने जानकारी देते हुए बताया कि, जब उक्त भूमि पर अतिक्रमण करने की जानकारी मिली, तो वन विभाग के वनरक्षक अशोक दास पिता गोवर्धन दास बैरागी मौके पर पहुंचे। यहां उन्होंने जयसिंह बंजारा निवासी लक्ष्मीपुरा को समझाइश देते हुए कहां कि, उक्त भूमि वन विभाग की है, आप यहां कोई निर्माण कार्य नहीं कर सकते।
चौकी प्रभारी बोहरा ने बताया कि, इस बात को जयसिह बंजारा तो समझ गया, लेकिन उनका बेटा किशन पिता जयसिह बंजारा जो कहीं बाहर निवास करता है। उसने वनरक्षक अशोक दास को फोन पर गाली गलौज की, और धमकाते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए डराया धमकाया गया।
जिसके बाद वनरक्षक डीकेन चौकी पहुंचे। फिर वनरक्षक की शिकायत पर पुलिस द्वारा किशन पिता जयसिंह बंजारा पर आईपीसी की धारा- 506, 507, 186 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू की गई है।