WOW ! नीमच की बेटी ओशिन शर्मा ने किया जिले का नाम रोशन, बनी आर्कियोलॉजि की गोल्ड मेडेलिस्ट, राजस्थान के इस विश्व विद्यालय में हासिल किया प्रथम स्थान, पढ़े खबर
नीमच की बेटी ओशिन शर्मा ने किया जिले का नाम रोशन, बनी आर्कियोलॉजि की गोल्ड मेडेलिस्ट, राजस्थान के इस विश्व विद्यालय में हासिल किया प्रथम स्थान, पढ़े खबर
नीमच। ओशिन शर्मा ने जर्नादन नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड-टू-बी) उदयपुर से आर्कियोलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हांसिल किया। ओशिन को यह मेडल उदयपुर में आयोजित 14 वें दीक्षांत समारोह में देते हुए सम्मानित किया। ओशिन नीमच जिले की एक मात्र आर्कियालॉजिस्ट है। जिसे एमए इन एनसिएंट इंडियन हिस्ट्री कल्चर एंड आर्कियोलॉजी में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वर्ण पदक मिला।
आपकों बता दें कि, ओशिन शर्मा पिता चंद्रशेखर शर्मा (चन्ना एंड चन्ना) की प्रारंभ से ही आर्कियोलॉजी विषय पर गहन रूचि रहीं। उनकी लगन को देखते हुए विश्वविद्यालय ने सदैव उन्हे प्रोत्साहित किया। इसी का सुफल रहा कि विश्वविद्यालय की मेरीट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडेलिस्ट होने का गौरव हांसिल किया।
विश्वविद्यालय के प्रतापनगर खेल मैदान पर आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला रहें। उन्होंने गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि, सच्ची शिक्षा वही है, जो आस्थाओं का आदर सिखाए। देश की अनेकता में एकता और सभी के प्रति समान आदर भाव पैदा करें।
इस मौके पर मद्रास उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायमूर्ति एसपी साही, डी.लिट. उपाधीधारक, वरिष्ठ पत्रकार डॉ. जगदीशचंद्र ने समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपाधियां एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए। कुलपति कर्नल प्रो. एस.एस सांरगदेवोत ने बताया कि, इस बार दीक्षांत समारोह में नारी शक्ति की प्रभुत्व रहा। विश्वविद्यालय ने कुल 80 गोल्ड मेडल दिए, जिसमें से 42 गोल्ड मेडल प्राप्त कर महिलाएं सर्वे-सर्वा रही। पीएचडी में भी 26 महिलाओं को यह उपलब्धी मिली।
उन्होंने प्रतिवेदन के माध्यम से विश्वविद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों की जानकारी देते हुए बताया कि, नई शिक्षा नीति तथा समय अनुसार विद्यार्थियों को नए र्कोसेंस का अवसर प्रदान किया जा रहा है। इस मौके पर स्वामी नारायण मंदिर लोयाधाम गुजरात के संत डॉ. वल्लभदास स्वामी एवं कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय जानी आदि लोग उपस्थित रहें। ओशिन की इस महत्वपूर्ण सफलता तथा नीमच जिले को गौरवांवित करने पर सभी स्नेहीजन एवं इष्टमित्रों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।