BIG NEWS: कनावटी स्थित गोदाम में हुई चोरी का केंट पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार अलग-अलग गावों के युवक गिरफ्तार, तेल की पेटियों सहित लोडिंग ऑटो जब्त, पढ़े खबर

कनावटी स्थित गोदाम में हुई चोरी का केंट पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार अलग-अलग गावों के युवक गिरफ्तार, तेल की पेटियों सहित लोडिंग ऑटो जब्त, पढ़े खबर

BIG NEWS: कनावटी स्थित गोदाम में हुई चोरी का केंट पुलिस ने किया पर्दाफाश, चार अलग-अलग गावों के युवक गिरफ्तार, तेल की पेटियों सहित लोडिंग ऑटो जब्त, पढ़े खबर

नीमच। पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक राकेश मोहन शुक्ल के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट अजय सारवान के नेतृत्व में नीमच केंट पुलिस टीम एवं सायबर सेल द्वारा दिनांक 23-24.01.2022 की मध्यरात्रि कनावटी स्थित गर्ग गोल्ड खाद्य तेल पैकिंग गौदाम से 87 पेटी (1044 लीटर) खाद्य तेल चोरी की वारदात में चोरी गया मश्रुका तथा घटना में प्रयुक्त टाटा मैजिक लोडिंग सहित लगभग 6 लाख का मश्रुका बरामद कर 4 आरोपियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 24.01.2022 को फरियादी विदुष पिता विनोद गर्ग निवासी 205 जवाहर नगर नीमच द्वारा पुलिस थाना नीमच केंट पर आकर रिपोर्ट की गई कि दिनांक 23-24.01.2022 की मध्यरात्रि मेरे कनाटी स्थित गर्ग गोल्ड खाद्य तेल पैकिंग गौदाम के पिछे की दिवार में छेद कर अज्ञात चोर 87 पेटी (1044 लीटर) खाद्य तेल चोरी कर ले गये है। घटना पर पुलिस थाना नीमच केंट पर अपराध क्रमांक 50/22 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल एवं उसके आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज, तकनिकी विश्लेषण एवं मुखबिर सुचना के आधार पर 4 व्यक्तियों प्रधुम्न उर्फ प्रदीप नायक निवासी कनावटी, दीपक तेली निवासी धनेरियाकला, लाला नायक निवासी भाटखेड़ा एवं गोविन्द सिंह निवासी रावण रूण्ड़ी नीमच सिटी को पकड़कर गर्ग गोल्ड खाद्य तेल पैकिंग गौदाम में हुई चोरी के संबंध में पूछताछ करते चारो द्वारा उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया गया, तथा चारो की निशादेही पर से खाद्य तेल पैकिंग गौदाम से चोरी गया। खाद्य तेल बरामद किया गया। साथ ही घटना को कारित करने में प्रयुक्त वाहन टाटा मेजिक को भी बरामद किया गया।

जप्त मश्रुका- 87 पेटी खाद्य तेल (1044 लीटर) किमती लगभग 1,50,000 रूपयें एवं घटना में प्रयुक्त वाहन टाटा मैजिक किमती लगभग 4,50,000 रूपयें कुल जप्त मश्रुका 6 लाख रूपयें जब्त की है। 

उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने प्रधुम्न उर्फ प्रदीप पिता रमेश जाति नायक (22) निवासी कनावटी, दीपक पिता घिसालाल जाति तेली (26) निवासी धनेरिया कला, लाला पिता सरदारमल नायक (35) निवासी भाटखेड़ा और गोविन्द सिंह पिता खुशाल सिंह जाति राजपुत (21) निवासी रावण रूण्ड़ी को गिरफ्तार किया है। 

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक अजय सारवान, सउनि कैलाश कुमरे, बापुलाल चैहान, प्रआर नीरज प्रधान, आदित्य गौड़, अजित सिंह, आरक्षक लक्की शुक्ला, चालक राजेश धाकड़ एवं सायबर सेल से प्रआर प्रदीप शिन्दे एवं आर. लखन प्रताप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।