NEWS: जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रैन में फायरिंग मामला, बोहरा एवं मुस्लिम समाज उतरा सड़कों पर, संयुक्त रूप से सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े कैलाश विश्वकर्मा की खबर

जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रैन में फायरिंग मामला

NEWS: जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रैन में फायरिंग मामला, बोहरा एवं मुस्लिम समाज उतरा सड़कों पर, संयुक्त रूप से सौंपा ज्ञापन, की ये बड़ी मांग, पढ़े कैलाश विश्वकर्मा की खबर

शामगढ़। 31 जुलाई की सुबह जयपुर से चलकर मुंबई सेंट्रल जाने वाली जयपुर-मुंबई सुपरफास्ट ट्रेन 12956 में आरपीएफ के जवान चेतन सिंह द्वारा की गई फायरिंग के विरोध में शुक्रवार की नमाज के बाद सैकड़ों मुस्लिम एवं बोहरा समाज के लोग सड़कों पर उतर और मोन जुलूस के रूप में तहसील कार्यालय पहुंचे। जहां घटना के विरोध में रोष जताते हुए तहसीलदार को महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। फिर दोनों ही समाज के लोगों द्वारा रेलवे स्टेशन का कूच करते हुए बुकिंग कार्यालय के बाहर स्टेशन अधीक्षक को रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, और विरोध दर्ज कराया। 

ज्ञापन के माध्यम से मुस्लिम एवं बोहरा समाज द्वारा मृतक व्यक्ति के परिजन को 1 करोड़ की आर्थिक सहायता देने एवं परिवार के आश्रित व्यक्ति को रेलवे में नौकरी देने की मांग की। साथ ही भविष्य में इस तरह की संकीर्ण मानसिकता के कारण घटित घटना की पुनरावृत्ति ना हो इसका भी जिक्र मुस्लिम समाज द्वारा किया गया। 

ज्ञापन देने में मुस्लिम समाज अध्यक्ष शकील मंसूरी, दाऊदी बोहरा समाज सदर मुस्तफा भाई बोहरा, डॉक्टर मजीद खान, शेर आलम वारसी, पार्षद फारुख मेंव, आरिफ बेग, बबलू मेव, बाबुद्दीन लोहार सहित सैकड़ों की तादाद में समाजजन मौजूद रहे।