BIG NEWS : इंदौर अग्निकांड मामला,आरोपी निकला सिरफिरा आशिक,एकतरफा प्यार में ले ली 7 की जान,अब पुलिस गिरफ्त में,पढ़े ये खास खबर
इंदौर अग्निकांड मामला,आरोपी निकला सिरफिरा आशिक,एकतरफा प्यार में ले ली 7 की जान,अब पुलिस गिरफ्त में,
इंदौर शहर में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए अग्निकांड के आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,पुलिस ने उसे लोहा मंडी क्षेत्र से गिरफ्तार किया, आग लगाकर 7 लागों की जान लेने वाले आरोपी ने ये कांड अपने एकतरफा प्यार में किया था, झांसी का रहने वाला शुभम इस अग्निकांड के बाद भागने की फिराक में था, पुलिस को देख पहले तो वह छुपा और फिर दौड़ लगा दी, पुलिस ने भी आरोपी का पीछा किया, इस दौरान आरोपी गिर गया और घायल हो गया ओर फिर पुलिस ने फिर चौतरफा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.
दरअसल इंदौर की स्वर्ण प्रभा कॉलोनी में हुए इस अग्निकांड ने पूरे प्रदेश का दिल दहला दिया था, पहले तो पुलिस और प्रशासन इसे शॉर्ट सर्किट से लगी आग समझ रहे थे, लेकिन जब साक्ष्य इकट्ठे किए और सीसीटीवी फुटेज देखा, तो मामला कुछ और ही निकला, सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने संजय उर्फ शुभम दिक्षित नाम के युवक की पहचान की, उसने इमारत के नीचे बैसमेंट में खड़ी स्कूटी में आग लगाई थी और इसी आग ने भीषण रूप लेते हुए पूरी इमारत को अपनी जद में ले लिया था.
पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार झांसी का रहने वाला संजय इसी मकान में 6 महीने पहले किराए से रहता था. उसका वहीं पास में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. घटना वाली रात भी संजय युवती से मिलने के लिए आया था. बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और बाद में युवक गुस्से में अपनी प्रेमिका की स्कूटी में आग लगाकर भाग गया. लेकिन, आग ने विकराल रुप ले लिया और इमारत में सो रहे 7 लोगों की जान ले ली. उसका पता चलते ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में निकल गई थीं,